Saturday, April 26, 2025
Homeकुचामनसिटीनावां न्यूज: पुलिसकर्मी को डंपर से कुचलने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

नावां न्यूज: पुलिसकर्मी को डंपर से कुचलने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

नावां न्यूज: डीडवाना-कुचामन जिले में नावां पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पुलिसकर्मी को डंपर से कुचलने की धमकी देने वाले आरोपी को महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। 

- विज्ञापन -image description

गर्ल्स स्कूल चौराहा (नावां शहर) पर 6 मार्च की रात करीब 7:00 बजे एक बजरी से भरा डंपर खड़ा था। उसी समय, अपने निजी वाहन से जा रहे सहायक उप निरीक्षक विनोद मीणा ने डंपर चालक से दस्तावेज दिखाने को कहा।

- विज्ञापन -image description
image description

इस पर आरोपी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि रोक कर दिखाओ और फिर अपने ड्राइवर को इशारा करते हुए बोला ऊपर चढ़ा दे। इसके बाद आरोपी ने पुलिसकर्मी को धमकाते हुए कहा कि कहो तो इसे तुम्हारे ऊपर से ही ले जाऊं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 7 मार्च को कस्बे में विभिन्न स्थानों पर तलाश करने के बाद आरोपी छीतरमल जाट (54) पुत्र देवाराम निवासी खाखड़की को गिरफ्तार किया।

- Advertisement - Physics Wallah

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.), पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशानुसार किया गया।

इसके अलावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया (आर.पी.एस.) और वृताधिकारी कुचामन सिटी अरविंद विश्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी नंदलाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई सफलतापूर्वक अंजाम दी गई।

क्या है पूरा मामला

सूत्रों के मुताबिक, विनोद कुमार मीणा (45) पुत्र अडिसाल निवासी प्रतापपुर (किशनगढ़), जो वर्तमान में नावां शहर थाने में कार्यरत हैं, 6 मार्च की शाम करीब 7:00 बजे घूमने के लिए थाने से निकले थे।

जब वे गर्ल्स स्कूल चौराहे पहुंचे तो उन्होंने मेन रोड पर अवैध बजरी से भरा एक डंपर खड़ा देखा। पुलिसकर्मी ने डंपर को रोकने की कोशिश की और उसके दस्तावेज मांगे। इसी दौरान मौके पर मौजूद व्यक्ति छीतर राम डारा आगबबूला हो गया और पुलिसकर्मी को धमकाने लगा।

उसने कहा कि अगर तुम टायर के नीचे सो जाओगे तो तुम्हारे ऊपर से ट्रक ले जाएंगे…पूरी खबर पढ़ें

नावां न्यूज: बजरी खननकारियों का आतंक, पुलिस को दी डंपर ऊपर चढ़ाने की धमकी

नावां न्यूज: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कठोर सजा

कुचामन में पिता की मौत के बाद बेटी ने बांधी जिम्मेदारियों की पगड़ी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!