
नावां न्यूज: शहर में शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दुल्हन और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया और वृत्ताधिकारी अरविन्द विश्नोई के करीबी पर्यवेक्षण में पुलिस थाना नांवा के थानाधिकारी नंदलाल (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में की गई।


दरअसल, पप्पूलाल कुमावत निवासी खारडिया (नांवा) ने एक रिपोर्ट दी। उसने बताया कि आरोपी रकशिया राशिक भाई और भील नेहाबेन जो अहमदाबाद गुजरात के रहने वाले हैं, ने उसे धोखा देकर 9 मार्च 2024 को शादी करवा दी और ₹2,50,000 ऐंठ लिए।
शादी का इकरारनामा 2500 रुपये के स्टांप पेपर पर बनवाया गया ताकि इसे वैध दिखाया जा सके। लेकिन शादी के अगले ही दिन रात को नेहाबेन घर से नकदी और सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गई। जब पप्पूलाल ने आरोपियों से पैसे और गहने वापस मांगे तो उन्होंने धमकी दी कि अगर ज्यादा दबाव डाला तो वे उस पर झूठा बलात्कार का केस दर्ज करा देंगे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गिरफ्तारी और ठगी का तरीका
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रकशिया राशिक भाई और नेहाबेन को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों का तरीका यह था कि पहले शादी का झांसा देकर पैसे ऐंठते थे और फिर शादी के तुरंत बाद मौका देखकर घर से गहने और नकदी लेकर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में रकशिया राशिक भाई (53) पुत्र लक्ष्मण भाई प्रजापत जो वर्तमान में सुकलानी खडकी अहमदाबाद में रह रहा है। वहीं, दूसरी आरोपी भील नेहाबेन (28) पुत्री नंदलाल भील निवासी मोटु डाउन (खेड़ा) गुजरात की रहने वाली है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में पुलिस थाना नांवा के थानाधिकारी नंदलाल (पुलिस निरीक्षक), रामकल्याण (हेड कांस्टेबल), प्रियंक कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार (कांस्टेबल) और महिला कांस्टेबल ममता ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि इस गिरोह ने और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
कुचामन की सारिका सिंह चौधरी बनी राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष
कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने
कुचामन न्यूज: प्राचीन धरोहरों पर कब्जा करने की कोशिश, थाने में दी रिपोर्ट