
डीडवाना न्यूज: खुनखुना थाना क्षेत्र के छोटी खाटू गांव में प्रिंस स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा को पीवीसी पाइप से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।

दरअसल, छात्रा गुरुवार सुबह 7 बजे गांव से स्कूल बस में प्रिंस स्कूल गई थी, जहां 11 बजे इंग्लिश क्लास के दौरान प्रिंसिपल चरणजीत सिंह हाथ में पीवीसी पाइप लेकर आए और छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसके दोनों हाथों और अंगूठे में गंभीर चोटें आईं।



बच्ची को धमकी दी गई कि अगर उसने घर पर बताया तो फिर पीटा जाएगा। घर लौटने पर बच्ची को बुखार और घबराहट हुई, जिसके बाद उसने दादी को पूरी घटना बताई। चोट के कारण बच्ची अब 8वीं बोर्ड परीक्षा देने में असमर्थ है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने एकत्र होकर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
वहीं, प्रिंसिपल चरणजीत सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि छात्रा को केवल डांटा गया था। खुनखुना थाना इंचार्ज देवीलाल ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने
कुचामन सिटी में भी वकीलों पर खतरा, सीकर में 656 अधिवक्ताओं की प्रैक्टिस पर रोक
कुचामन न्यूज: प्राचीन धरोहरों पर कब्जा करने की कोशिश, थाने में दी रिपोर्ट