
डीडवाना न्यूज: बालिया रोड पर सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान बालिया निवासी मस्तान पुत्र यूनुस के रूप में हुई।


दरअसल, मस्तान अपनी बाइक से बालिया गांव की ओर जा रहा था, तभी बालिया से डीडवाना की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मस्तान बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मस्तान को राजकीय बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी में रखवाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मस्तान की अचानक मौत से गांव में शोक की लहर छा गई है और परिवार न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस अब आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है और मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
कुचामन रेलवे स्टेशन पर नाम मात्र डेवलपमेंट, पानी तक उपलब्ध नहीं
कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने
कुचामन न्यूज: प्राचीन धरोहरों पर कब्जा करने की कोशिश, थाने में दी रिपोर्ट