
डीडवाना न्यूज: लाडनूं के तेली रोड स्थित गली नंबर 16 के सामने शुक्रवार रात एक धार्मिक जलसे के लिए टेंट लगाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने टेंट हाउस मालिक यूसुफ बड़गूजर पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल यूसुफ को जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।


इस मामले की रिपोर्ट मृतक के पुत्र मोहम्मद समीर ने दर्ज कराई।
दरअसल, गली नंबर 16 और 17 के सामने हर साल रमजान की 21वीं रात को प्रशासन की अनुमति से धार्मिक जलसे का आयोजन होता था। शुक्रवार रात करीब आठ बजे यूसुफ बड़गूजर अपने बेटे मोहम्मद समीर के साथ टेंट लगाने की तैयारी कर रहे थे। तभी आरोपी शौकत खान पुत्र हाजी सदीक निवासी तेली रोड वहां आया और टेंट लगाने का विरोध करने लगा।
इसके बाद शौकत खान ने यूसुफ को गालियां देनी शुरू की। इस पर यूसुफ ने उसे समझाया कि सब कुछ प्रशासन की अनुमति से हो रहा है, और वह वहां से उसे धमकी देकर चला गया। कुछ ही देर बाद शौकत खत्री अपने पुत्र जावेद और अन्य साथियों के साथ लौट आया। सभी ने मिलकर यूसुफ को चारों तरफ से घेर लिया और उनके पेट और छाती पर ताबड़तोड़ मुक्के, लात और घूंसे बरसाने लगे।
रास्ते में हुई मौत
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर यूसुफ को हमलावरों के कब्जे से छुड़ाया और गंभीर हालत में उन्हें घोड़ावत अस्पताल लाडनूं ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
यूसुफ की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
हालात को काबू में रखने के लिए डिप्टी एसपी विक्की नागपाल, थानाधिकारी महीराम विश्नोई और जसवंतगढ़ थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मकराना न्यूज: ड्रग्स के नशे में भाई ने नाबालिग बहन से किया रेप
कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने
कुचामन न्यूज: जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते सुविधाओं से महरूम कुचामन रेलवे स्टेशन