Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजडीडवाना न्यूज: किडनैप कर गैंगरेप और वसूली करने वाले 2 गिरफ्तार, 1...

डीडवाना न्यूज: किडनैप कर गैंगरेप और वसूली करने वाले 2 गिरफ्तार, 1 नाबालिग

- विज्ञापन -image description

डीडवाना न्यूज: अपहरण और गैंगरेप के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को भी पकड़ा है।

- विज्ञापन -image description

इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कदम उठाए हैं।

- विज्ञापन -image description
image description

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा और वृताधिकारी विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में की गई। मामले की जांच रामेश्वरलाल, उप निरीक्षक, थानाधिकारी, थाना निम्बी जोधा के नेतृत्व में की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने 11 मार्च 2025 को पुलिस थाना निम्बी जोधा में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग छह माह पूर्व उसकी बेटी खेत में बकरियां चरा रही थी, तभी ढिंगसरी निवासी पुलकित मण्डा और उसके तीन साथी पिकअप गाड़ी में आए और लड़की का अपहरण कर सुनसान जगह पर ले गए।

- Advertisement - Physics Wallah

वहां आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर बारी-बारी से बलात्कार किया और घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद, आरोपी वीडियो के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगे।

कुछ दिन बाद, पुलकित मण्डा और एक अन्य लड़का पीड़िता के घर पहुंचे, जब वह अकेली थी। उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके परिवार से 50,000 रुपये ले लिए। इसके बाद, आरोपियों ने दुबारा 50,000 रुपये की मांग की, लेकिन परिवार पैसे नहीं दे सका।

जब पीड़िता के परिवार ने पैसे नहीं दिए, तो आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद, पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना निम्बी जोधा में आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर वृताधिकारी विक्की नागपाल, लाडनूं के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। पुलिस ने तकनीकी सहायता और फील्ड इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपियों की पहचान कर संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी।

इस दौरान आरोपी देवराज जाट (19) पुत्र घनश्याम निवासी ढिंगसरी और देवेंद्र राजपूत (20) पुत्र मूलसिंह निवासी ढिंगसरी को गिरफ्तार किया गया, जबकि इस मामले में एक नाबालिग भी शामिल है, जिसकी पहचान उजागर नहीं की गई है।

पुलिस टीम के सदस्य

इस गंभीर मामले में पुलिस टीम ने तत्परता से काम किया, जिसमें थाना अधिकारी महिराम विश्नोई, पुलिस थाना लाडनूं, और रामेश्वरलाल, पुलिस थाना निम्बी जोधा, की अहम भूमिका रही। हेड कांस्टेबल भगवान सिंह और कांस्टेबल राजकुमार, जसुराम, बृजगोपाल, कृष्ण कुमार, शिवकरण, बेनीगोपाल, गोपालराम, पुसाराम, किशोर और सुखाराम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आगे की जांच जारी

डीडवाना-कुचामन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

नागौर और डीडवाना-कुचामन को फिर मिली विकास की सौगात

कुचामन न्यूज: 10-15 निराश्रित गोवंश पर तेजाब डालने का विरोध

कुचामन के हॉस्टल में 10वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!