
कुचामन न्यूज: संस्कृति जागरण समिति और नगर परिषद के सहयोग से कुचामणियां महामूर्ख कवि सम्मेलन और होली फागोत्सव का आयोजन 12 और 13 मार्च 2025 को किया जाएगा।

यह कार्यक्रम कुचामन के होली चौक (पुराना बस स्टैंड) पर आयोजित होगा, जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्ति, कवि और समाजसेवी भाग लेंगे।


12 मार्च को शाम 8:15 बजे महामूर्खाधिराज अपने मूर्ख मंडली के साथ मंच पर पधारेंगे। इस वर्ष स्वर्गीय नटवर वक्ता की स्मृति में विशेष कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें काव्य और साहित्यिक श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर कवियों का स्वागत किया जाएगा और महामूर्खाधिराज मंत्रीमंडल द्वारा बजट की घोषणा होगी। साथ ही, फागोत्सव “होली पोथी 2025” का विमोचन और वितरण भी किया जाएगा।
इस वर्ष चंद्र कुमार वर्मा (सोनी) को 2025 महामूर्खाधिराज और 33वें शिरोमणि कुचामण रत्न के रूप में सम्मानित किया जाएगा। वे हैदराबाद के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी हैं। नगर परिषद के उपसभापति हेमराज चावला, स्थानीय नेता और समाजसेवी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
13 मार्च को शाम 7:15 बजे नगर के गणमान्य व्यक्ति होलियों की सजावट देखने पहुंचेंगे। इसके बाद, 8:15 बजे से चंग प्रतियोगिता, गिंदड़ और लोकगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्थानीय और बाहरी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। होली पूजा और दहन की रस्म विशेष रूप से संपन्न होगी, जिसमें राजस्थान सरकार के मंत्री विजय सिंह चौधरी राजा के रूप में बैठेंगे। अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस पूजा में शामिल होंगे।
रात भर चंग, गिंदड़ और लोक नृत्य कार्यक्रम चलते रहेंगे, जिसमें सभी नगरवासी भाग लेकर होली उत्सव का आनंद उठा सकेंगे।
संयोजक जागृत नथमल शर्मा ने सभी इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध किया है कि वे अपना नाम एक दिन पहले दर्ज कराएं ताकि समुचित व्यवस्था की जा सके। इस भव्य आयोजन में नगर के सभी वर्गों से अनुरोध किया गया है कि वे बढ़-चढ़कर भाग लें और उत्सव का आनंद लें।
नावां न्यूज: बजरी खननकारियों का आतंक, पुलिस को दी डंपर ऊपर चढ़ाने की धमकी
नावां न्यूज: पुलिसकर्मी को डंपर से कुचलने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: गांव बांसा में वीर तेजाजी व सवाईभोज के अपमान के विरोध में धरना