Wednesday, April 2, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

कुचामन न्यूज: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: नववर्ष, रामनवमी, भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, वीर हनुमान जयंती और डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 6 अप्रैल को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।

- विज्ञापन -image description

यह शिविर जिनेश्वर दास दिगंबर माध्यमिक विद्यालय, पलटन गेट पर सर्व समाज और जैन समाज कुचामन द्वारा आयोजित किया जाएगा।

- विज्ञापन -image description
image description

यह आयोजन स्व. भवरीदेवी स्व. भवरलाल डोसी परिवार के सौजन्य से राजस्थान जैन सभा और जैन वीर मंडल कुचामन के तत्वावधान में होगा। इस शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर का विमोचन किया गया।

- Advertisement - Physics Wallah

माताजी ने दिया संदेश
परम पूज्य गणिनी आर्यिका सरस्वती माताजी, अनंतमति माताजी और महोत्सवमति माताजी के सानिध्य में विमोचन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर नथमल, सोभागमल, विनोद, अशोक, विपुल गगवाल, देवेंद्र, जयकुमार, विजय, मुकेश पहाड़िया, सुभाष, पंकज, रावका, राजकुमार सेठी, राजकुमार, विनोद काला, विमल पाटनी और रविकांत पाटोदी सहित समाज के श्रद्धालु श्रावक-श्राविकाओं ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने का संकल्प लिया।

‘जीवो और जीने दो’ का संदेश
माताजी ने अपने संबोधन में कहा कि जीवदया और मानव सेवा के माध्यम से ही भगवान महावीर के दिव्य संदेश ‘जीवो और जीने दो’ की पालना संभव है। उन्होंने रक्तदान को सर्वोत्तम मानव सेवा बताते हुए अधिक से अधिक युवाओं को इस पुण्य कार्य में भाग लेने की प्रेरणा दी।

युवाओं ने संभाली जिम्मेदारी
शिविर संयोजक अशोक अजमेरा, सचिन गगवाल और प्रतीक रावका के नेतृत्व में युवाओं ने आमजन से संपर्क कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पोस्टर विमोचन के साथ ही युवाओं ने प्रचार-प्रसार अभियान को तेज कर दिया है, जिससे शिविर में अधिकतम संख्या में लोग रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभा सकें।

कुचामन न्यूज: सभापति आसिफ खान व पूर्व पार्षद आरिफ का जताया विरोध

कुचामन किले से निकली ईशर गणगौर की भव्य शोभायात्रा

कुचामनसिटी में नगर परिषद के वार्डों के परिसीमांकन और पुनर्गठन के लिए नोटिस जारी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!