
कुचामन न्यूज: एस.एस.सी. आई.एस.आई.एस. आरटीए नीमच द्वारा भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद्, नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है।

यह भर्ती औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई.टी.आई., कुचामन सिटी (रेलवे स्टेशन रोड, कुचामन) में सुबह 11 बजे से 4 बजे तक होगी। भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बाद प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे राम मंदिर (दिल्ली), जोधपुर एम्स, पाली, उदयपुर, जयपुर, मारुति सुजुकी, वेदांता ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस आदि में नियुक्ति दी जाएगी।


पात्रता एवं आवश्यक योग्यताएँ
भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की लंबाई 168 से 170 सेमी, वजन 55 से 80 किग्रा एवं सीना 80-85 सेमी होना अनिवार्य है।
उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से फिट एवं स्वस्थ होना आवश्यक है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान योग्य अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर ही किया जाएगा।
भर्ती तिथियाँ (तहसीलवार)
11 मार्च 2025 – तहसील नावां (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई.टी.आई., कुचामन सिटी में)
12 मार्च 2025 – तहसील लाडनूं
17 मार्च 2025 – तहसील मौलासर
18 मार्च 2025 – तहसील मकराना
19 मार्च 2025 – तहसील परबतसर
20 मार्च 2025 – तहसील छोटी खाटू
21 मार्च 2025 – तहसील डीडवाना
22 मार्च 2025 – तहसील कुचामन सिटी एवं संपूर्ण राजस्थान
आवश्यक दस्तावेज़
भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज की 2 फोटो अनिवार्य रूप से लेकर आना होगा। सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां एवं फोटोकॉपी साथ लानी होगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के बाद विभिन्न प्रतिष्ठानों में स्थायी रोजगार दिया जाएगा।
वेतन एवं सुविधाएँ
भर्ती के बाद सुरक्षा सैनिकों को ₹13,000 से ₹22,000 एवं सुरक्षा सुपरवाइजर को ₹15,000 से ₹25,000 मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, अभ्यर्थियों को वार्षिक वेतन वृद्धि, पेंशन, पीएफ, बीमा, आवास एवं मेस सुविधा, लोन एवं 100% दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। उम्मीदवारों को 65 वर्ष तक स्थायी नौकरी की गारंटी दी जाएगी।
संपर्क जानकारी
अधिक जानकारी के लिए 8619863856 पर संपर्क करें।
कुचामन न्यूज: ग्राम बांसा में हनुमान बेनीवाल बोले- मूर्तियां हटेगी तो सरकार परिणाम भुगतेगी
कुचामन न्यूज: मीटर रीडर की लापरवाही पर उपभोक्ता को 24,380 रुपये का मुआवजा
कुचामन न्यूज: आकाश इंस्टीट्यूट ने कुचामन में नए केंद्र का किया शुभारंभ