
कुचामन न्यूज: विश्व हिंदू परिषद कुचामन सिटी के तत्वावधान में आज वाल्मीकि बस्ती में संत प्रवास समागम का भव्य आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम गौतम चंदेलिया और अशोक चंदेलिया के आवास पर संपन्न हुआ, जिसमें बस्ती के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।


संत सुदर्शन महाराज के आगमन पर पूरे मोहल्ले में भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई, और चंदेलिया के आवास तक मार्ग को भक्तिमय वातावरण से सजाया गया। संत का श्रद्धालुओं ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
सत्संग में उमड़ी भक्तों की भीड़
इस मौके पर आयोजित सत्संग में बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही, जिन्होंने भक्ति भाव से इस आयोजन में भाग लिया। पूरे वातावरण में भजन-कीर्तन की गूंज रही, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था और अधिक प्रबल हुई।
कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस धार्मिक आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रकाश सारड़ा, प्रखंड अध्यक्ष नथमल शर्मा, उपाध्यक्ष बालकिशन शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक योगेश शर्मा, भंवर लखन, सुभाष सारवान, सीताराम ढेनवाल, अशोक राणा, कमल गोयर, बबलू महाराज, काना राम चंदेलिया, रामप्रसाद शर्मा, बनवारी सारवान एवं दुर्गा वाहिनी की प्रखंड संयोजिका आरती सर्वा सहित कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आरती और प्रसाद ग्रहण के साथ समापन
सत्संग के पश्चात श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया और संत ने कार्यकर्ताओं संग प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया। इस आयोजन ने संपूर्ण बस्ती को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया और सभी ने इसे एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक आयोजन बताया।
कुचामन न्यूज: सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर एवं अधिकारी के लिए भर्ती
नावां न्यूज: पुलिसकर्मी को डंपर से कुचलने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: ग्राम बांसा में हनुमान बेनीवाल बोले- मूर्तियां हटेगी तो सरकार परिणाम भुगतेगी