Thursday, May 15, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कुचामन न्यूज: राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: शहर के नजदीकी ग्राम नंगवाड़ा में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के एक मामले में वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

- विज्ञापन -image description

इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत आरोपित पर कार्रवाई की गई।

- विज्ञापन -image description
image description

आरोपी की पहचान बाद में कानाराम पुत्र अर्जुनराम बनबागरिया निवासी जीजोट पालवास के रूप में हुई। 26 मार्च को वन विभाग को सूचना मिली कि नंगवाड़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे 8 अप्रैल 2025 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया।

- Advertisement - Physics Wallah

इस कार्रवाई में क्षेत्रीय वन अधिकारी रणवीर सिंह के नेतृत्व में वन विभाग कुचामन की टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम के सदस्य कोमल वनपाल, राजरानी दिया वनपाल, गायत्री कुमावत वनरक्षक, महेन्द्रसिंह वनरक्षक और रामदेवा राम बिजारणियां वनरक्षक ने पूरे मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार किया।

कुचामन में साइबर फ्रॉड के मामले में केरल से पकड़े गए आरोपी

कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का लोकार्पण

कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!