Monday, July 28, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: मां शाकंभरी मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव का आगाज

कुचामन न्यूज: मां शाकंभरी मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव का आगाज

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: शहर के दक्षिण दिशा में स्वरूपली डूंगरी स्थित मां शाकंभरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव का भव्य आयोजन 30 मार्च रविवार से होगा।

- विज्ञापन -image description

आयोजन का शुभारंभ दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रों के साथ घट स्थापना से होगा। घट स्थापना के बाद मां की दिव्य ज्योत प्रज्वलित कर महाआरती होगी, इसके पश्चात विद्वान पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा।

- विज्ञापन -image description
image description

भव्य श्रृंगार और भक्तों का उत्साह

नवरात्र महोत्सव के दौरान प्रतिदिन मां शाकंभरी का भव्य श्रृंगार होगा, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा। देवी भागवत में भी मां शाकंभरी की महिमा का वर्णन मिलता है, जिसमें उन्हें शुद्ध सात्विक और शाक की देवी बताया गया है। इसी कारण भक्तजन मां को नौ दिनों तक शुद्ध सात्विक प्रसाद अर्पित करते हैं।

भक्तों की टोलियां और DJ के साथ जयकारे

नवरात्र के दौरान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भक्तजन डीजे की धुन पर मां के जयकारे लगाते हुए दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालु मां के दरबार में शीश नवाकर मनोकामना की पूर्ति की कामना करते हैं। मन्नत पूरी होने पर भक्तजन नवरात्र में जात-जड़ूला और स्वामणी का आयोजन भी करते हैं।

- Advertisement -ishan

विशेष सजावट और भक्ति कार्यक्रम

मंदिर को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है, जिससे रात में मंदिर का नजारा मनमोहक लगेगा। भक्तों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रातः कालीन जोत का समय सुबह 8:15 बजे और संध्याकालीन महाआरती का समय शाम 7:15 बजे तय किया गया है।

महिलाओं द्वारा भजन संध्या और प्रसाद वितरण

मध्यान के समय विभिन्न महिला संगठनों द्वारा मां के चरणों में भजन प्रस्तुत किए जाएंगे और प्रसाद वितरण किया जाएगा। नवरात्र के दौरान संध्याकालीन आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन और आरती में शामिल होंगे।

कुचामन में साइबर फ्रॉड के मामले में केरल से पकड़े गए आरोपी

कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का लोकार्पण

कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!