
कुचामन न्यूज: जैन वीर मंडल के तत्वाधान में प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार 23 मार्च 2025 को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।

सभी मंदिरों में सुबह 7 बजे अभिषेक, शांतिधारा, पूजन और विधान के कार्यक्रम संपन्न हुए। इसके बाद 9 बजे नागौरी मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली गई।


रथयात्रा में सौभाग्यशाली परिवार
संजय सेठी और अभिषेक काला ने बताया कि रथ के सारथी बनने का सौभाग्य कमलकुमार डोसी परिवार (मुंबई प्रवासी), खंजाची बनने का सौभाग्य अशोककुमार दिलीपकुमार गौरव काला परिवार, भगवान विराजमान करने का सौभाग्य विजयकुमार, संजयकुमार महावीरप्रसाद बज परिवार, और चंवर ढुलाने का सौभाग्य कमलकुमार, कैलाशचंद, निर्मलकुमार पांड्या परिवार एवं विनोदकुमार, विकासकुमार, विनयकुमार झांझरी परिवार को प्राप्त हुआ।
भव्य शोभायात्रा
रथयात्रा में हजारों श्रद्धालु पुरुष सफेद परिधान व केसरीया धोती-दुपट्टा, महिलाएं केसरीया परिधान और बच्चे-बालिकाएं बैनर व ध्वज के साथ शामिल हुए। जैन वीर मंडल के सौभगमल गंगवाल, अशोक झांझरी, प्रमोद पांड्या, महेंद्र पहाड़िया, भंवरलाल झांझरी, विकास पहाड़िया ने जयकारों और भजनों से शोभा बढ़ाई।
समाज की भागीदारी
जुलूस में लालचंद पहाड़िया, सुभाष रावंका, अशोक गंगवाल, देवेन्द्र पहाड़िया, संतोषकुमार पहाड़िया, विमलकुमार, वीरेंद्र, राजकुमार, सुरेश, अशोक, विकास, संजय, प्रदीप, विजय, सुभाष, संदीप, अभिषेक, पवन, सुशील, रमेश जैन सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जुलूस समापन पर गुणमालादेवी कमलकुमार पांड्या परिवार द्वारा सभी को इक्षु रस पिलाया गया।
रात्रि 8 बजे नागौरी नशियाँजी में मांगतुंग आचार्य द्वारा रचित भक्ताम्बर पाठ और 48 दीपकों से आरती का आयोजन हुआ।
कुचामन न्यूज: महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका चौधरी से एक्सक्लूसिव बातचीत
कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने
कुचामन न्यूज: प्राचीन धरोहरों पर कब्जा करने की कोशिश, थाने में दी रिपोर्ट