
कुचामन न्यूज: खाटूश्यामजी के लक्खी मेले के दौरान यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने की घटनाओं को लेकर परिवहन विभाग सतर्क हो गया है।

विभाग ने अब बसों, टैक्सियों और ई-रिक्शा के लिए निर्धारित किराया तय कर दिया है और इसके पालन को सुनिश्चित करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। श्रद्धालु किसी भी तरह की ओवरचार्जिंग की शिकायत कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 01576-231805 पर दर्ज करा सकते हैं। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।


संसदीय कार्य मंत्री- डीडवाना में ही बनेगा जिला मुख्यालय और मिनी सचिवालय
यात्रियों को सही जानकारी देने के लिए मेले में 60 से अधिक फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए हैं और 1,000 से ज्यादा स्टिकर विभिन्न स्थानों पर चस्पा किए गए हैं। परिवहन विभाग के अनुसार, ई-रिक्शा का किराया 20 रुपये प्रति सवारी निर्धारित किया गया है।
कुचामन न्यूज: बसों का किराया इस प्रकार तय किया गया है :-
- खाटू से जयपुर: ₹150
- खाटू से सीकर: ₹60
- खाटू से रींगस: ₹50
- खाटू से दांतारामगढ़: ₹45
मेले के दौरान जिले के बाहरी वाहनों को खाटू में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। परिवहन व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 500 से अधिक बसें रोडवेज और निजी ऑपरेटरों द्वारा चलाई जा रही हैं, जो जयपुर, सीकर और दांतारामगढ़ तक सेवाएं दे रही हैं।
डीडवाना न्यूज: युवक ने पिता का सिर फोड़कर हत्या का वीडियो बनाया
ताराचंद बंजारा, डीटीओ (सीकर) –
“श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए किराया सूची जारी कर दी गई है। बसों और ई-रिक्शा संचालकों को निर्धारित किराया लेने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई वाहन चालक अधिक किराया वसूलता है तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
मौलासर न्यूज: सहेली के घर गई नाबालिग से गैंगरेप, पीड़िता ने बताएं नाम