
कुचामन न्यूज: आसपुरा गांव की सरहद पर स्थित बुगालियों की ढाणी में बुधवार शाम लगभग 6:30 बजे एक खेत में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई।

देखते ही देखते ट्रांसफार्मर से धुआं उठने लगा और आग की लपटें तेज हो गईं, जिससे आसपास मौजूद किसानों में अफरा-तफरी मच गई।


समय रहते बंद करवाई बिजली सप्लाई
आग लगते ही खेत मालिक परसाराम बुगालिया ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत विद्युत विभाग के लाइनमैन को सूचना दी, जिससे बिजली आपूर्ति बंद करवाई जा सकी। इससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ट्रांसफार्मर जलकर हुआ खाक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही तेज आवाज के साथ चिंगारियां उठने लगीं, जिससे वहां मौजूद किसानों में भगदड़ मच गई। हालांकि, समय रहते किसानों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया, जिससे आसपास के खेतों में आग फैलने से रोक लिया गया। लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था।
क्षेत्र के किसानों को हो रही परेशानी
ट्रांसफार्मर जलने के कारण इलाके के किसानों को सिंचाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान परसाराम बुगालिया ने विद्युत विभाग से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है ताकि खेतों में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रह सके।
कुचामन के हॉस्टल में 10वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या
कुचामन न्यूज: जिला न्यायालय की मांग को लेकर बार संघ के साथ शहरवासी उतरे सड़कों पर
कुचामन न्यूज: सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर एवं अधिकारी के लिए भर्ती