
कुचामन न्यूज: डीडवाना-कुचामन जिले का मुख्यालय और मिनी सचिवालय कुचामन में ही बनाए जाने की मांग तेज हो गई है। कुचामन नगर परिषद के उप सभापति हेमराज चावला व पार्षद सम्पत देवी चावला ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार के निर्णय पर निराशा जताई है।

संसदीय कार्य मंत्री- डीडवाना में ही बनेगा जिला मुख्यालय और मिनी सचिवालय


संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जनता को राहत देने के लिए डीडवाना में ही जिला मुख्यालय, मिनी सचिवालय और कलेक्ट्रेट भवन बनाया जाएगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमराज चावला ने इसे कुचामन उपखंड की जनता के लिए निराशाजनक बताया।
हेमराज चावला ने कहा कि राज्य में नई सरकार बनने के बाद पहले तो कुचामन को पृथक जिला बनाने की घोषणा को निरस्त कर दिया गया और अब संयुक्त जिला डीडवाना-कुचामन के मिनी सचिवालय और जिला कलेक्ट्रेट को भी डीडवाना में स्थापित करने का निर्णय लिया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि कुचामन को प्राथमिकता दी जाए और जिला मुख्यालय यहीं स्थापित किया जाए।
डीडवाना न्यूज: युवक ने पिता का सिर फोड़कर हत्या का वीडियो बनाया
आज विधानसभा में मंत्री ने विधायक यूनुस खान के सवाल पर डीडवाना को जिला मुख्यालय बनाने की बात पर सहमति जताई
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के अनुसार, जिला कलेक्ट्रेट के लिए उपयुक्त भूमि का प्रस्ताव राजस्व विभाग को भेज दिया गया है, और जिला स्तरीय सरकारी कार्यालयों के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है। हालांकि, कुचामन के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस फैसले से क्षेत्र की जनता को निराशा हुई है।
चावला ने कहा कि कुचामन भौगोलिक दृष्टि से जिले का केंद्र बिंदु है और यहां जिला मुख्यालय और मिनी सचिवालय बनाए जाने से आमजन को अधिक सुविधा होगी। उन्होंने सरकार से पुनर्विचार कर कुचामन में जिला कलेक्ट्रेट बनाने की अपील की।