Sunday, May 11, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: ग्राम मूनपुरा के ग्रामीणों की दोहरी मांग, पंचायत मुख्यालय को...

कुचामन न्यूज: ग्राम मूनपुरा के ग्रामीणों की दोहरी मांग, पंचायत मुख्यालय को लेकर असमंजस

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: ग्राम मूनपुरा और आसपास के ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय को लेकर दोहरी मांग उठाई है।

- विज्ञापन -image description

ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि यदि पंचायत का विभाजन किया जाता है तो नया पंचायत मुख्यालय मूनपुरा या शिवनगर को बनाया जाए, क्योंकि यह स्थान भौगोलिक रूप से केंद्र में स्थित है।

- विज्ञापन -image description
image description

भौगोलिक स्थिति के हिसाब से मूनपुरा उपयुक्त
ग्रामीणों का कहना है कि शिवनगर, भैरूपुरा, मूनपुरा, देवगढ़ और नानुपुरा के बीच मूनपुरा या शिवनगर ही केंद्र बिंदु है, जिससे सभी गांवों को आवागमन में सुविधा होगी। शेषमा का बास को मुख्यालय बनाए जाने की योजना का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वह गांव इन सभी क्षेत्रों से करीब 8 किलोमीटर दूर है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होगी।

शेषमा का बास में शामिल करने का विरोध
ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि भूलपुरा गांव को शेषमा का बास पंचायत में शामिल न किया जाए। उनका कहना है कि शेषमा का बास मुख्यालय उनसे 5-6 किलोमीटर दूर है, जिससे वृद्ध, महिलाएं और मनरेगा कार्यों के लिए जाने वाले लोगों को भारी असुविधा होगी। इसके अलावा, परिवार आधे-आधे अलग-अलग पंचायतों में बंट जाएंगे, जिससे सामाजिक और पारिवारिक समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।

- Advertisement - Physics Wallah

पांचवा को ही पंचायत मुख्यालय बनाए रखने की मांग
यदि नया पंचायत मुख्यालय नहीं बनाया जाता है, तो ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय को पांचवा में ही बनाए रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पांचवा से सभी गांवों का संपर्क सुगम है और इससे ग्रामीणों को कम दूरी में प्रशासनिक कार्यों का निपटारा हो सकेगा।

ग्रामीणों का निवेदन
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि आम जन की भावनाओं और समस्याओं को समझते हुए मूनपुरा या शिवनगर को पंचायत मुख्यालय बनाया जाए या फिर पांचवा को ही मुख्यालय बरकरार रखा जाए, ताकि ग्रामीणों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

कुचामन न्यूज: महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका चौधरी से एक्सक्लूसिव बातचीत

कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने

कुचामन न्यूज: प्राचीन धरोहरों पर कब्जा करने की कोशिश, थाने में दी रिपोर्ट

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!