
कुचामन न्यूज: ग्राम बांसा में तेजाजी और सवाईभोज की मूर्तियों से छेड़छाड़ और तोड़फोड़ करने के मामले में आज 9 मार्च नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सहित कई नेता विरोध प्रदर्शन में शामिल होने बांसा गांव पहुंचे।

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि गांव बांसा में तेजाजी महाराज और सवाईभोज महाराज की मूर्तियां ग्रामवासियों ने जन सहयोग से लगाई हैं। इन लोक देवताओं के प्रति सर्व समाज की आस्था है, लेकिन प्रशासन मूर्तियां हटाने की बात कर रहा था।


उन्होंने कहा कि जहां सरकार अस्पताल बनाना चाहती है, वहीं यह हमारी आस्था का स्थान है। हम जमीन के बदले जमीन देने को भी तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अब कलक्टर से बात कर कमेटी बना दी गई है, जो इसकी जांच करेगी। इस कमेटी में एडीएम, एसडीएम, SHO और सरपंच शामिल होंगे।
साथ ही, तेजाजी महाराज और सवाई भोज की मूर्तियां यहां से नहीं हटेंगी इसके लिए हमने अल्टीमेटम दिया है। जहां तक कोर्ट में मामले की बात है, तो हम भी अपनी तरफ से एक वकील खड़ा करेंगे। हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन कोर्ट को भी गुमराह करने वाले लोग हैं।
हम हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन मूर्तियां यहां बनी रहें यह संदेश हमने सरकार को दिया है। यदि मूर्तियां हटाई जाती हैं, तो सरकार को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
पूर्व विधायक चेतन डूडी, कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी और कई छात्र नेता जो यहां आए हैं, सभी की यही मांग है कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ न किया जाए। साथ ही जिन असामाजिक तत्वों ने मूर्तियां तोड़ने का प्रयास किया है, उनकी गिरफ्तारी हो।
कुचामन न्यूज: आकाश इंस्टीट्यूट ने कुचामन में नए केंद्र का किया शुभारंभ
कुचामन न्यूज: गांव बांसा में वीर तेजाजी व सवाईभोज के अपमान के विरोध में धरना
कुचामन न्यूज: मीटर रीडर की लापरवाही पर उपभोक्ता को 24,380 रुपये का मुआवजा
नावां न्यूज: पुलिसकर्मी को डंपर से कुचलने की धमकी देने वाला गिरफ्तार