
कुचामन न्यूज: शिक्षा नगरी कुचामन शहर के बालाजी बाजार स्थित खंडेलवाल भवन में खांडल विप्र समाज महिला मंडल द्वारा गणगौर महोत्सव 2025 धूमधाम से मनाया गया।

महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर राजस्थानी व राजपूती वेशभूषा में पारंपरिक गीत “गोर गोर गोमती ईशर पूजे पार्वती” गाकर गणगौर पूजन किया।


महिलाओं ने दी नृत्य प्रस्तुतियां, मिस गणगौर 2025 का चयन
महिला मंडल की महिलाओं ने गीत-संगीत के साथ नृत्य प्रस्तुतियां दी। बड़ी संख्या में महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर गणगौर पूजन किया और धूमधाम से आयोजन में भाग लिया। बालिकाओं ने आयोजन की व्यवस्थाएं संभाली और आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एक रंग के वस्त्र धारण कर मिस गणगौर 2025 का चुनाव भी किया।
मुख्य अतिथि का सम्मान, अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
मुख्य अतिथि सावित्री देवी नवहाल और मधु नवहाल, विशिष्ट अतिथि प्रभा, मोनू, रेखा, डॉ. पुनिता व्यास, एकता और अनुसुइया बोचीवाल का महिला मंडल द्वारा फूलमाला पहनाकर और चुनड़ी ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारती पीपलवा ने की।
आपसी सहयोग व संस्कृति को आगे बढ़ाने की अपील
मुख्य अतिथि सावित्री देवी नवहाल ने महिलाओं को गणगौर उत्सव की बधाई देते हुए आपसी सहयोग व सद्भावना बनाए रखने की अपील की। अध्यक्ष भारती पीपलवा ने महिलाओं को भारतीय संस्कृति के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
समाज की महिलाओं की रही विशेष भागीदारी
इस अवसर पर समाज की मीना माटोलिया, मंजू नवहाल, उपाध्यक्षा मीनू रिणवां, सांस्कृतिक मंत्री लक्ष्मी जोशी, शालू नवहाल, सुशीला, अनीता शर्मा, सुमन पीपलवा, गुड्डू गोवला, निर्मला चोटिया, मंजू चोटिया, दुर्गा संचला, स्नेहला पीपलवा, कौशल्या पीपलवा, ममता बीलवाल, संगीता चोटिया, अंजली शर्मा, कृतिका चोटिया, कविता माटोलिया, कृष्णा संथला, कमला चौटिया, कंचन सेवदा और सुप्रिया सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।
कुचामन न्यूज: महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका चौधरी से एक्सक्लूसिव बातचीत
कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने
कुचामन न्यूज: प्राचीन धरोहरों पर कब्जा करने की कोशिश, थाने में दी रिपोर्ट