Friday, March 28, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: अम्बेडकर जयंती पर शोभायात्रा और सभा का आयोजन, तैयारियां शुरू

कुचामन न्यूज: अम्बेडकर जयंती पर शोभायात्रा और सभा का आयोजन, तैयारियां शुरू

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2025 को भव्य शोभा यात्रा एवं सभा का आयोजन किया जाएगा।

- विज्ञापन -image description

इसे लेकर स्थानीय तिलक पब्लिक स्कूल में अम्बेडकर विकास समिति के अध्यक्ष हेमराज चावला की अध्यक्षता और जे.पी. राय के सानिध्य में एक सामूहिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय अम्बेडकरवादी संगठनों और भीम अनुयायियों ने भाग लिया।

- विज्ञापन -image description
image description

शोभा यात्रा और सभा का कार्यक्रम
बैठक में तय किया गया कि 14 अप्रैल को तिलक पब्लिक स्कूल से शोभा यात्रा का शुभारंभ होगा, जो कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए अम्बेडकर सर्किल स्थित कनोई पार्क पहुंचेगी। वहां डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर सभा का आयोजन होगा और शोभा यात्रा का समापन किया जाएगा।

सफल आयोजन के लिए कमेटियों का गठन
अम्बेडकर विकास समिति के अध्यक्ष हेमराज चावला ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नावा उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से भीम अनुयायियों और संगठनों को आमंत्रित किया जाएगा। आगामी दिनों में समिति द्वारा और बैठकें आयोजित कर विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी संपर्क कर अधिकाधिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया जाएगा।

- Advertisement - Physics Wallah

बैठक में सैकड़ों लोग हुए शामिल
बैठक में हेमराज चावला, जे.पी. राय, दिनेशचंद्र लाडना, रतनलाल ढेनवाल, रतनलाल तालापा, किशनलाल कांसोटिया, गजेन्द्र कांसोटिया, रामनिवास जाटोलिया, मनोहर परिहार, शंकरलाल मोहनपुरिया, प्रदीप झाला, अमित डबरिया, रणजीत कांसोटिया, संतोष देवी मोहनपुरिया, किरण देवी कांसोटिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कुचामन न्यूज: महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका चौधरी से एक्सक्लूसिव बातचीत

कुचामन न्यूज: जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते सुविधाओं से महरूम कुचामन रेलवे स्टेशन

कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!