
कुचामन न्यूज: शिक्षा नगरी कुचामन सिटी में बस स्टैंड स्थित शीतला माता मंदिर में बुधवार को अखिल भारतीय माली सैनी समाज संस्थान पुष्कर के आगामी अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में 23 मार्च 2025 को होने वाले चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गई।


इस दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ताराचंद गहलोत (डेगाना) अपनी टीम के साथ कुचामन पहुंचे और समाज के समक्ष अपने विजन को प्रस्तुत किया। उन्होंने समाज के विकास और उत्थान से जुड़े अपने प्रस्तावों को साझा करते हुए समर्थन की अपील की। कुचामन सैनी समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।
बैठक में समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें नगर अध्यक्ष जगदीश माली, खेताराम सिंगोदिया, तहसील अध्यक्ष मिट्ठूलाल माली (सैनी विकास संस्था), भंवरलाल गहलोत (मकराना), भंवरलाल सोलंकी (मकराना), पवन सैनी, महेंद्र सैनी सहित समाज के अनेक वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में समाज के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने, सामाजिक विकास के मुद्दों और चुनाव प्रक्रिया को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। आगामी चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर दिया गया।
समाज के विकास के लिए प्रतिबद्धता
ताराचंद गहलोत ने अपनी प्राथमिकताओं में शिक्षा, रोजगार, समाजिक एकता और युवाओं के सशक्तिकरण को रखा। उन्होंने समाज को आश्वस्त किया कि यदि उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाती है, तो वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ समाज की सेवा करेंगे।
कुचामन के हॉस्टल में 10वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या
कुचामन में जिला मुख्यालय व न्यायालय की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ की विशाल रैली