
नावां न्यूज: डीडवाना-कुचामन जिले में बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब पुलिस को ही धमकाने लगे हैं। माफियाओं द्वारा पुलिसकर्मियों को ट्रक के नीचे कुचलने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

यह मामला नावां सिटी के वार्ड नंबर 12 स्थित गर्ल्स चौराहा ओवरब्रिज का है, जहां एक पुलिसकर्मी को धमकाते हुए माफियाओं ने कहा कि अगर रोक सकते हो तो इस गाड़ी के सामने आ जाओ तुम्हारे ऊपर से चढ़कर निकाल देंगे।


क्या है पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक, विनोद कुमार मीणा (45) पुत्र अडिसाल निवासी प्रतापपुर (किशनगढ़), जो वर्तमान में नावां शहर थाने में कार्यरत हैं, 6 मार्च की शाम करीब 7:00 बजे घूमने के लिए थाने से निकले थे।
जब वे गर्ल्स स्कूल चौराहे पहुंचे तो उन्होंने मेन रोड पर अवैध बजरी से भरा एक डंपर खड़ा देखा। पुलिसकर्मी ने डंपर को रोकने की कोशिश की और उसके दस्तावेज मांगे। इसी दौरान मौके पर मौजूद व्यक्ति छीतर राम डारा आगबबूला हो गया और पुलिसकर्मी को धमकाने लगा।
उसने कहा कि अगर तुम टायर के नीचे सो जाओगे तो तुम्हारे ऊपर से ट्रक ले जाएंगे।

आरोपी बोला- कहो तो तुम्हारे ऊपर से ट्रक निकाल दूं
इतना ही नहीं, जब पुलिसकर्मी ने उसकी हरकतों को रिकॉर्ड करना शुरू किया तो उसने कहा कि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे रिकॉर्डिंग कर लो। इसके बाद उसने ड्राइवर को ट्रक निकालने का इशारा किया और फिर पुलिसकर्मी को दोबारा धमकाया कि तुम कहो तो तुम्हारे ऊपर से भी निकाल दूं इसको।

आरोपी- सारे पुलिसवालों को पैसे देते हैं
छीतर राम डारा ने पुलिस पर रिश्वत लेने के आरोप लगाते हुए कहा हम सबको पैसे देते हैं तुम पुलिस वाले सारे पैसे लेते हो। जब पुलिसकर्मी ने पूछा कि उसने किसे पैसे दिए तो उसने कहा तुम्हें भी ₹20,000 दिए हुए हैं।
जब पुलिस ने ट्रक की नंबर प्लेट न होने पर सवाल किया तो छीतर राम डारा फिर भड़क गया और बोला तुम्हें आज सबक सिखाऊंगा। यहां सैकड़ों अवैध गाड़ियां बजरी खनन की चलती हैं उन्हें क्यों नहीं रोका जाता।
इस पर पुलिसकर्मियों ने कहा तुम तो हमें धमका रहे हो कि हमें मार दोगे हमारी गाड़ी ऊपर चढ़ा दोगे। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को ट्रक रोकने का निर्देश दिया।
यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा
नंदलाल चौधरी, थानाधिकारी नावां ने कहा कि सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार मीणा बिना वर्दी के अपनी निजी गाड़ी से चले गए और बजरी के डंपर को रोका। उस दौरान हम A श्रेणी की नाकाबंदी में थे। यह प्रकरण संज्ञान में आने के बाद मैंने सहायक उप निरीक्षक मीणा को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। नाकाबंदी के दौरान जयपुर रोड पर कोई बजरी का डंपर नहीं आया।
नावां और कुचामन सिटी. के कई इलाकों में अवैध बजरी खनन जोरों-शोरों से हो रहा है। जहां पुलिस अगर किसी बजरी माफिया के ट्रक को रोकती है तो वह राजनेताओं से अपने ताल्लुकात बताने लगते हैं।
नावां न्यूज: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कठोर सजा
कुचामन न्यूज: डीडवाना जिला मुख्यालय बनाने का विरोध शुरू, कुचामन में दिया ज्ञापन
डीडवाना न्यूज: भिड़ंत के बाद बस में लगी आग, बाइक सवार की मौत