
डीडवाना न्यूज: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने मामूली कहासुनी के बाद मां और बेटे पर तेजाब फेंक दिया।

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



सूत्रों के मुताबिक, डीडवाना निवासी सलमा ने बताया कि उनका बेटा इरफान (18) अपने चाचा की बाइक लेकर नया ठेला खरीदने गया था। जब वह वापस लौटा तो उसके चाचा ने उसे समझाया कि गाड़ी धीरे चलाया करे। इसी दौरान पास में मौजूद महेश सोनी नामक व्यक्ति ने बिना वजह गाली-गलौज शुरू कर दी और लड़के से मारपीट करने लगा।
हाथ में सरिया लेकर किया हमला
मामला बढ़ने पर महेश हाथ में सरिया लेकर आया और लड़के पर हमला करने की कोशिश की। बेटे को बचाने के लिए मां सलमा बीच-बचाव करने आईं, लेकिन आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं।

तेजाब डालकर किया जानलेवा हमला
परिजनों के अनुसार, जब सलमा को होश आया, तो आरोपी ने उन पर और उनके बेटे पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। घायल मां-बेटे को तत्काल डीडवाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
आरोपी गिरफ्तार, सख्त सजा का आश्वासन
यह घटना 11 मार्च को हुई थी। इसके बाद 12 मार्च को पीड़ित परिवार ने डीडवाना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया और आश्वासन दिया कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
कुचामन के हॉस्टल में 10वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या
कुचामन न्यूज: जिला न्यायालय की मांग को लेकर बार संघ के साथ शहरवासी उतरे सड़कों पर
कुचामन न्यूज: सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर एवं अधिकारी के लिए भर्ती