
कुचामन न्यूज: नागौर जिला फुटबॉल संघ के चुनाव रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुए, जिसमें चेतन सिंह डूडी को संघ का नया अध्यक्ष चुना गया।

डूडी ने अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य डीडवाना को फुटबॉल के क्षेत्र में फिर से प्रतिष्ठित स्थान दिलाना है।


नावां न्यूज: स्कूल बस और कमांडर में जोरदार भिड़ंत, 8 बच्चों सहित 12 लोग घायल
चुनाव से पहले डीडवाना के नागौर रोड स्थित होटल मेट्रो में जिला फुटबॉल संघ की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संघ के सचिव फरहत अली ने प्रतिवेदन का वाचन किया और पिछले कार्यकाल की गतिविधियों की जानकारी दी। उपाध्यक्ष शबीक अहमद उस्मानी ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, फुटबॉल जगत के वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी विशेष सम्मान दिया गया।
कुचामन न्यूज: शहर में हो रही नोटों की कालाबाजारी
चुनाव प्रक्रिया का संचालन चुनाव अधिकारी सैयद उमर अली ने किया। राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के पर्यवेक्षक आसिफ खान, ओलंपिक संघ के सचिव भँवरू खां और जिला खेल परिषद के बास्केटबॉल कोच मुकेश राठौड़ की देखरेख में यह प्रक्रिया पूरी हुई। इसमें चेतन सिंह डूडी को अध्यक्ष, फरहत अली को सचिव और पन्नाराम सांखला को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
कुचामन न्यूज: आठ साल के मासूम हुमैर ने रखा पहला रोज़ा
इसके अलावा, उपाध्यक्ष पद पर शबीक अहमद उस्मानी, सूर्यप्रकाश और दुलाराम जी चुने गए। संयुक्त सचिव के रूप में मोहम्मद हनीफ मकराना, सीताराम और अरफत अली का चयन हुआ। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मोहम्मद आरिफ और सैयद सादिक अली को चुना गया। चुनाव अधिकारी सैयद उमर अली ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर फुटबॉल जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी मौजूद रहीं, जिनमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी विनोद मारोठिया, सैयद सगीर अली, हनुमान कच्छावा (पीटीआई), रामकिशन मारोठिया, जाकिर अली, शकील अली, शबीर अली, अनीक उस्मानी, कालूराम और जुल्फिकार अली प्रमुख रूप से शामिल थे।
कुचामन न्यूज: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी