
कुचामन न्यूज: शिक्षा नगरी कुचामनसिटी डिफेंस की कोचिंग के लिए पूरे देश में विख्यात है। यहां पर अब आईआईटी-जेईई जैसे एंट्रेंस एग्जाम के साथ अब मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की भी कोचिंग शुरू हो गई है।

यहां पर देश के विख्यात आकाश और फिजिक्सवाला जैसे इंस्टीट्यूट खुल गए है। इसके अलावा टिप्स और कई इंस्टीट्यूट यहां पहले संचालित है। पिछले 2 साल में कुचामन ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग में भी अपना परचम लहराया है। खास बात यह भी कुचामन बच्चों की पहली पसन्द इसलिए बन रहा है कि यहां वह सुरक्षित और बिना किसी मानसिक दबाव के आसानी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पढ़ सकते है।


यही कारण है कि कोचिंग के लिए कई राज्यों के स्टूडेंट्स के लिए यह ड्रीम डेस्टिनेशन बन रहा है। इस वर्ष जेईई और नीट की कोचिंग करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में गत वर्ष की अपेक्षा 50 प्रतिशत बढ़ोतरी हो सकती है।
कुचामन में पहले ज्यादातर तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स राजस्थान से आते थे। अब हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब सहित कई राज्यों के विद्यार्थी शामिल होने से कोचिंग स्टूडेंट्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इन सबके अलावा कुचामन में सभी भर्तियों की कोचिंग भी संचालित हो रही है। जहां हजारों प्रशिक्षु तैयारी करके नौकरी प्राप्त कर रहे है।
शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत
कुचामन, जो पहले से ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है, अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा के क्षेत्र में भी नए कदम बढ़ा रहा है। यहां 150 से अधिक शिक्षण संस्थान हैं, जहां बच्चों को आधुनिक तरीके से बिना किसी दबाव के पढ़ाई करवाई जाती है।
कुचामन की शिक्षा व्यवस्था की विशेषता यह है कि यहां के स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जाता है, जिससे वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकें। इसके अलावा, यहां के शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे बच्चों को अच्छे तरीके से पढ़ा सकें।
कुचामन में मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा के क्षेत्र में नए संस्थानों की स्थापना की जा रही है, जिससे यहां के बच्चों को इन क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, यहां के संस्थानों में अनुसंधान और विकास के कार्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे यहां के छात्रों को नवीनतम तकनीकों और विचारों से अवगत कराया जा सके।
कुचामन की शिक्षा व्यवस्था की एक अन्य विशेषता यह है कि यहां के संस्थानों में बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ साप्ताहिक टेस्ट भी होते हैं। जिससे बच्चों की तैयारी अच्छी होती है। इससे बच्चों को अपनी प्रतिभा को विकसित करने और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का अवसर मिलता है।
डिफेंस में अव्वल है कुचामन के कोचिंग
कुचामनसिटी. जब बात देश भक्ति और सेना में जाने के जज्बे की हो तो सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षानगरी कुचामन का नाम सबसे आगे आएगा। आज के इस दौर में राजस्थान में डिफेंस एवं अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सबसे अच्छा विकल्प ‘कुचामन सिटी’ है। भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स में भर्ती होने का सपना संजोने वाले विद्यार्थी डिफेंस की तैयारी को लेकर कुचामन शहर की डिफेंस एकेडमियों में रहते हैं। 12वीं के बाद सैकड़ों विद्यार्थी डिफेंस सेवा का मार्ग चुन रहे। नेवी, आर्मी, एयरफोर्स युवाओं के लिए सबसे बेस्ट विकल्प साबित हो रहा है।
पिछले वर्षों की तुलना में इस बार डिफेंस सेवा के प्रति युवाओं में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस वर्ष डिफेंस में भी गत वर्षों की तुलना में इस बार भर्तियां बढ़ रही। बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने एवं अपने सपनों को साकार करने के लिए कुचामन में डिफेंस संचालक विशेष तैयारियों में जुट गए हैं।
12 वीं तथा ग्रेजुएट्स के लिए डिफेन्स क्यों बेहतर
डिफेंस एकेडमी संचालकों की माने तो सबसे अधिक भर्तियां करने में भारतीय सेना का एक बड़ा नाम है। जहां हर साल लगभग 40 से 50 हजार युवाओं को भर्ती किया जाता है।
ऐसे में डिफेंस में कॅरियर उन युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है जो एक साहसिक जीवन जीना चाहते हैं। डिफेंस में जॉब न केवल एक प्रतिष्ठित और सम्मानित जॉब है, बल्कि इसमें युवाओं को अपने देश की सेवा करने का सौभाग्य भी मिलता है।
संसदीय कार्य मंत्री- डीडवाना में ही बनेगा जिला मुख्यालय और मिनी सचिवालय
कुचामन न्यूज: डीडवाना जिला मुख्यालय बनाने का विरोध शुरू, कुचामन में दिया ज्ञापन
जिला न्यायालय व मुख्यालय की मांग पर कुचामन अभिभाषक संघ का अनिश्चितकालीन धरना