Monday, March 10, 2025
Homeकुचामनसिटीडीडवाना न्यूज: यूनुस खान बोले- भाजपा कांग्रेस लड़ रही है अंहकार की...

डीडवाना न्यूज: यूनुस खान बोले- भाजपा कांग्रेस लड़ रही है अंहकार की लड़ाई

- विज्ञापन -image description

डीडवाना न्यूज: विधायक यूनुस खान ने सदन में जारी गतिरोध पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बस अहंकार की लड़ाई है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे को निपटाने में लगे हैं।

- विज्ञापन -image description

डीडवाना विधायक यूनुस खान ने वक्फ संपत्तियों की आय पर सरकार से जवाब मांगा

- विज्ञापन -image description
image description

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाना सरकार की जिम्मेदारी है, केवल बयानों से यह संभव नहीं होगा। जितनी जिम्मेदारी सरकार की है, उतनी ही विपक्ष की भी है। यह पूरा विवाद दोनों पक्षों के अहंकार का परिणाम है। उन्होंने कहा कि एक मंत्री (अविनाश गहलोत) को सवाल का जवाब देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने “दादी-नानी” की बातें शुरू कर दीं।

कुचामन न्यूज: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

- Advertisement - Physics Wallah

उन्होंने आगे कहा कि इस विवाद में मंत्री को माफी मांगनी चाहिए, और विपक्ष की उत्तेजना भी गलत थी। दोनों पक्ष अपनी गलती छुपाने के लिए सदन का दुरुपयोग कर रहे हैं।

“साल में केवल 20-25 दिन ही सदन चलता है। अगर इन दिनों को भी पक्ष-विपक्ष की लड़ाई में बर्बाद कर दिया जाएगा, तो जनता की समस्याओं का क्या होगा?”

उन्होंने कहा कि “सरकार और विपक्ष दोनों में कुछ लोग एक-दूसरे को निपटाने में लगे हैं। अगर निपटाना ही है, तो अगले चुनाव में निपटा देना, लेकिन सदन का गलत इस्तेमाल मत करो।”

कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद

डोटासरा- मुझे 5 साल के लिए टर्मिनेट करो

कांग्रेस विधायक आज भी सदन का हिस्सा नहीं हैं और विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि “चाहे मुझे पांच सालों तक टर्मिनेट कर दो, लेकिन सदन को चलने दो। मैंने तो खेद भी प्रकट कर दिया, लेकिन मीडिया की खबरों के आधार पर सदन चलाना और अपमान करना सही नहीं है। अध्यक्ष का अहंकार इस गतिरोध की वजह है।”

कुचामन न्यूज: शहर में हो रही नोटों की कालाबाजारी

वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका नहीं देना चाहती। “मैंने मुख्यमंत्री से भी बात की, लेकिन सरकार की तरफ से गतिरोध तोड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा।”

सड़क पर कांग्रेस विधायकों की ‘विधानसभा’

बता दें कि प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सड़क पर अपनी एक अलग विधानसभा चलाई, जिसमें घनश्याम मेहर को अध्यक्ष की भूमिका दी गई और विधानसभा की तर्ज पर सवाल-जवाब किए गए। वहीं, आज सदन की कार्यवाही जारी रही।

कुचामन में 32 करोड़ की लागत से नया जिला चिकित्सालय, मंत्री विजय सिंह ने किया शिलान्यास

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!