Saturday, April 19, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: राज्य स्तरीय कुमावत प्रीमियर लीग 2025 का शहर में होगा...

कुचामन न्यूज़: राज्य स्तरीय कुमावत प्रीमियर लीग 2025 का शहर में होगा आयोजन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: कुम्हार कुमावत समाज के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता KPL-3 कुमावत प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन 15 मार्च 2025 को कुचामन शहर के खेल स्टेडियम में किया जाएगा।

- विज्ञापन -image description

इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों, जैसे बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर सहित कुल 16 टीमें भाग लेंगी।

- विज्ञापन -image description
image description
विजेताओं के लिए ट्रॉफी

प्रतियोगिता के अंतर्गत विजेता टीम को 41,000 रुपये एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 21,000 रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बल्लेबाज एवं बेस्ट गेंदबाज को 1100 रुपये एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागी टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

डीडवाना-कुचामन को बजट में मिली कई सौगातें

- Advertisement - Physics Wallah
प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम

प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के तहत आज स्थानीय शिव मंदिर, खारिया रोड, कुचामन सिटी में पोस्टर विमोचन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजकुमार फौजी ने युवाओं को इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

भाजपा नागौर देहात जिला महामंत्री गोविन्द कुमावत ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कुचामन शहर में होना गर्व की बात है और आयोजक टीम इसके लिए बधाई की पात्र है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होगा और विशेष पहचान बनाएगा।

राजस्थान बजट: डीडवाना कुचामन सहित 8 नए जिलों के लिए 1000 करोड़

भाजपा कुचामन शहर अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं, जिसमें खिलाड़ियों के आवास, खानपान, प्रचार-प्रसार एवं अन्य सुविधाओं की सुनिश्चितता शामिल है।

न्यू मॉडर्न स्कूल के निदेशक देवीलाल दादरवाल ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन पूरे कुचामन समाज की एकता और उत्साह का परिचायक है।

कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर 2 लाख की रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोरुराम पचेरिवाल, बाबूलाल दुबलदया, सीताराम तुनगरिया, राजेन्द्र मारवाल, चुन्नीलाल बारवाल, धनेश कुमार फौजी, सत्यनारायण जायलवाल, हंसराज आयथान, दुर्गेश मारोठिया, रामनिवास पिपलोदा, जगदीश सिहोटा, रतन राहोरिया, मुकेश सिघाटया, मुकेश बारवाल, डालचंद बारवाल, सुरेश सुनिल जलान्दरा, राजेश एडवोकेट, केलाश बगरिया, बनवारी साडीवाल, ओमप्रकाश, मुकेश टांक सहित कई युवा एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!