Thursday, February 20, 2025
Homeकुचामनसिटीनावां न्यूज़: मंत्री विजय सिंह ने नावां रेलवे स्टेशन को अमृत भारत...

नावां न्यूज़: मंत्री विजय सिंह ने नावां रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की मांग की

- विज्ञापन -image description

नावां न्यूज़: शहर के विकास के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। राज्य मंत्री और नावां विधायक विजय सिंह चौधरी ने रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह से नावां सिटी जिला डीडवाना-कुचामन रेल्वे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की मांग की है।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: रोहित गोदारा- अब तू 20 करोड़ भी देगा, तो अपनी जान नहीं बचा सकता

- Advertisement -image description
मंत्री विजय सिंह ने की रेल राज्य मंत्री से बातचीत

नावां रेल्वे स्टेशन अग्रेजों के समय से ही सर्किल मुख्यालय था। वर्तमान में सिर्फ 5 जी कैटेगिरी का स्टेशन बनकर रह गया है, जबकि नावां सिटी नमक व्यापार हेतु देश में अपनी पहचान रखती है।

नावां सिटी रेल्वे को साल दर साल नमक लदान से अच्छी आय का स्त्रोत है। यह रेल्वे स्टेशन जोधपुर डिवीजन का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और शेखावटी क्षेत्र का बहुत बड़ा हिस्सा इस स्टेशन से जुड़ा हुआ है। यहाँ से सैकडों व्यापारी एवं लाखों मजदूरों का आवागमन दूसरे राज्यों को होता है। यहाँ विश्व स्तरीय स्पीड ट्रायल ट्रेक का निर्माण का कार्य भी शीघ्र गति से हो रहा है।

कुचामन न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुचामन आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

नावां सिटी आर्थिक एवं भौगोलिक स्थिति सुदृढ़ होने एवं प्राचीन रेल्वे स्टेशन होने के बावजूद रेल्वे स्टेशन पर व्यवस्थाएं नहीं है। जिसकी वजह से व्यापारी एवं आमजन को मजबूरन अन्यत्र स्टेशन पर जाकर यात्रा हेतु ट्रेन में बैठना पडता है। तथा सभी ट्रेनों का ठहराव भी संभव नहीं हो पा रहा है।

इन्हीं कारणों के चलते नावां सिटी रेल्वे स्टेशन जो रेल्वे मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना में पूर्व से प्रस्तावित है, को शीघ्र अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की मांग की है। जिससे आमजन को नावां सिटी रेल्वे स्टेशन की पूर्ण सुविधा का लाभ मिल सकें।

कुचामन न्यूज़: जिले में सुरक्षा जवान भर्ती का आयोजन, दसवीं फैल भी ले सकता है हिस्सा

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना

अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे की एक प्रगतिशील योजना है, जिसे फरवरी 2023 में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य स्टेशन अधोसंरचना और यात्री सुविधाओं का आधुनिकीकरण करना है।

मुख्य विशेषताएँ:

  • निरंतर विकास: दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का क्रमिक विकास।
  • आधुनिक सुविधाएँ: सुंदर अग्रभाग, पुनरनिर्मित प्लेटफॉर्म, लैंडस्केपिंग, रूफ प्लाजा, कियोस्क, फूड कोर्ट, और बच्चों के खेल क्षेत्र।
  • बेहतर पहुंच: चौड़ी सड़कें, साइनबोर्ड, पैदल पथ, पार्किंग सुधार, और बेहतर लाइटिंग।
  • अन्य योजनाओं से समन्वय: यह योजना भारतनेट, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, भारतमाला, और सागरमाला जैसी सरकारी योजनाओं से जुड़ी है।

कुचामन निवासी युवती की जयपुर में संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने पुलिस से जांच की मांग की

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!