Saturday, April 19, 2025
Homeकुचामनसिटीनावां न्यूज़: तहसीलदार के साथ बदसलूकी करने पर महिला सहित 4 गिरफ्तार

नावां न्यूज़: तहसीलदार के साथ बदसलूकी करने पर महिला सहित 4 गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन जिले के नावां शहर थाना पुलिस ने तहसीलदार की गाड़ी रोककर उनसे धक्का-मुक्की करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description

यह घटना तब हुई जब तहसीलदार रामेश्वर लाल गढ़वाल ने अवैध बजरी से भरे एक डंपर को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया था।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: रोहित गोदारा- अब तू 20 करोड़ भी देगा, तो अपनी जान नहीं बचा सकता

क्या है मामला

तहसीलदार रामेश्वर लाल गढ़वाल ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को रात करीब 1:50 बजे जब वे थाना परिसर से बाहर निकल रहे थे, तभी एक महिला और तीन-चार लोग एक गाड़ी (RJ 37 CC 3335) में आए और जब्त डंपर को छुड़ाने के लिए दबाव बनाने लगे।

- Advertisement - Physics Wallah

आरोपियों ने तहसीलदार की सरकारी गाड़ी को रोककर धमकाने की कोशिश की और उनके साथ धक्का-मुक्की की। महिला आरोपी ने थाना परिसर के भीतर आकर बदसलूकी की और ड्यूटी पर मौजूद संतरी के साथ हाथापाई कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। साथ ही, आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

डीडवाना-कुचामन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब जब्त, 20 गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया (RPS) और वृत्ताधिकारी अरविंद विश्नोई के निर्देशन में नावां शहर थाना प्रभारी नंदलाल के नेतृत्व में टीम ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, जिस गाड़ी से तहसीलदार की गाड़ी को रोका गया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में हसीना खान (35) निवासी नावां, प्रकाश (26) निवासी मोलासर, बजरंग लाल (30) निवासी रूपनगढ़, दामोदर स्वामी (32) निवासी मोलासर शामिल हैं।

कुचामन न्यूज़: फिरौती की रकम न मिलने पर फिर आया लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा का कॉल

पुलिस टीम के सदस्य

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी नंदलाल के साथ पुलिस टीम के अन्य सदस्यों में नरेश कुमार, रामकल्याण, परमाराम (हेड कांस्टेबल), शिवराज मीणा, ललिता, रवि कुमार, कमलेश, देवीलाल, महेंद्र कुमार (कांस्टेबल) शामिल हैं।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!