Friday, February 21, 2025
Homemakranaडीडवाना-कुचामन को बजट में मिली कई सौगातें

डीडवाना-कुचामन को बजट में मिली कई सौगातें

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: सरकार के बजट में डीडवाना-कुचामन जिले को कई अहम घोषणाएं मिली हैं। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने ई-बजट पेश करते हुए जिले के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की।

- विज्ञापन -image description

सड़क और परिवहन

मकराना के मोरेड से परबतसर के बेडू तक 10 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण के लिए 1.80 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, रामसिया से मोडी चारण तक 5 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण के लिए 1.50 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। कुचामन सिटी में 6 किलोमीटर रिंग रोड के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

- Advertisement -image description

नगरीय विकास

खींवसर और लाडनूं में बस स्टैंड के विकास के लिए 30-30 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा, कुचामन सिटी में 14 करोड़ रुपए की लागत से एक सिटी पार्क बनाया जाएगा। खींवसर में सीवरेज सिस्टम को मंजूरी दी गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।

औद्योगिक क्षेत्र

डीडवाना-कुचामन जिले के मुख्यालय पर एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इससे उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

धार्मिक स्थल विकास

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाडा बालाजी मंदिर और पगलियाधाम मंदिर के जीर्णोद्धार व विकास कार्यों की घोषणा की गई है। इससे इन धार्मिक स्थलों पर सुविधाएं बेहतर होंगी और श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।

शिक्षा और तकनीकी शिक्षा

डीडवाना जिला मुख्यालय पर सावित्रीबाई फुले छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, महाविद्यालय स्तरीय छात्राओं के लिए गर्ल्स हॉस्टल भी बनाया जाएगा। कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए डीडवाना-कुचामन जिले में एक नई कृषि उपज मंडी खोली जाएगी।

चिकित्सा सुविधाएं

नावां उपजिला अस्पताल में बेड बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। लाडनूं में उप जिला अस्पताल के लिए नया भवन बनाया जाएगा। परबतसर में बस्सी सब सेंटर को पीएचसी में क्रमोन्नत किया गया है। जिले के सभी पीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएंगी, जिससे आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को सप्ताह में पांच दिन दूध उपलब्ध कराया जाएगा।

कानून और न्याय व्यवस्था

डीडवाना-कुचामन के उप कारागृह को जिला कारागृह में क्रमोन्नत किया गया है। जिले में एक नया साइबर थाना खोला जाएगा। साथ ही, जिला एवं सेशन न्यायालय की स्थापना की मंजूरी दी गई है।

पशु चिकित्सा

मकराना के पशु चिकित्सालय को बहुद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा, जिले के बूटाटी पशु चिकित्सा केंद्र को भी उन्नत किया गया है।

अन्य योजनाएं

हर पंचायत मुख्यालय पर अटल ज्ञान केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जिससे युवाओं और आम जनता को सरकारी सेवाओं की जानकारी मिल सके।

प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए ग्राम पंचायतों में स्टील बर्तन बैंक बनाए जाएंगे। हर निकाय में पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा और विधायक सुनवाई केंद्रों की स्थापना होगी, जिससे जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

कुचामन न्यूज़: किशनगढ़-कोटपूतली एक्सप्रेस वे मीठड़ी-लिचाना होकर कुचामन के पास से गुजरेगा

राजस्थान बजट: डीडवाना कुचामन सहित 8 नए जिलों के लिए 1000 करोड़

कुचामन न्यूज़: बजट में कुचामन को मिली नई रिंग रोड और नावां को मिला नया नगरपालिका भवन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!