
कुचामन न्यूज: शहर में आध्यात्मिक उल्लास का माहौल बनने जा रहा है। विद्यासागर महाराज के प्रणम्य सागर महाराज, मुनि विश्वाक्ष सागर महाराज एवं क्षुल्लक अनुनय सागर महाराज अपने संघ सहित नगर में मंगल प्रवेश करेंगे।

कुचामन न्यूज: शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव


नागोरी मंदिर समिति के अनुसार, मंगली देवी स्कूल के पास से गाजे-बाजे और शोभायात्रा के साथ संतों का नगर में आगमन होगा। नगर के श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे।
कुचामन न्यूज: शहर में हो रही नोटों की कालाबाजारी
इसके बाद जिनेश्वरदास दिगंबर जैन विद्यालय, पलटन गेट पर सर्वधर्म मंगल प्रवचन का आयोजन होगा, जहाँ विभिन्न संप्रदायों के अनुयायी संत प्रवचनों का लाभ लेंगे। आयोजन समिति ने कार्यक्रम की व्यापक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं, और श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है।
कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद