कुचामन न्यूज़: निकटवर्ती ग्राम लिचाना स्थित हनुमान बगीची में संत लक्ष्मणदास की 152वीं जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
मंत्री विजय सिंह राज्यपाल से नहीं मुख्यमंत्री से कहकर बनाएं कुचामन को जिला- कुचामन निवासी
कथा वाचक अशोक व्यास ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का महत्व बताते हुए सभी श्रद्धालुओं को उनकी लीलाओं से परिचित कराया। इस पावन अवसर पर ग्रामीणों एवं भक्तजनों द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कुचामन न्यूज़: बिना दहेज की शादी कर समाज को नई राह दिखा रहा जांगिड़ परिवार
इस धार्मिक आयोजन में संत वृंदावन दास जी, संत गरबिली शरण दास महाराज, जनसेवक अमित शर्मा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। इसके अलावा, छोटू सिंह, रघुवीर सिंह, सोहन लाल सेन, गोरधन सिंह, बलवीर सिंह, स्नेह सिंह, रामदयाल शर्मा, श्याम सिंह, मंदिर पुजारी राम शर्मा, निर्मल सेन और प्रभु सिंह मीठड़ी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
मकराना न्यूज़: खून बेचने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग
श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के माध्यम से भक्ति भाव प्रकट किया और भगवान कृष्ण की आरती उतारी। इस धार्मिक आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।