Friday, April 18, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: बजट में कुचामन को मिली नई रिंग रोड और नावां...

कुचामन न्यूज़: बजट में कुचामन को मिली नई रिंग रोड और नावां को मिला नया नगरपालिका भवन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: राज्य सरकार के बजट में कुचामन और नावां क्षेत्र को कई विकास कार्यों की सौगात मिली है।

- विज्ञापन -image description

इसमें कुचामन में 6 किलोमीटर लंबी रिंग रोड के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस रिंग रोड से शहर में यातायात व्यवस्था सुगम होगी और विकास को गति मिलेगी।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: किशनगढ़-कोटपूतली एक्सप्रेस वे मीठड़ी-लिचाना होकर कुचामन के पास से गुजरेगा

पेयजल योजनाओं को मिली स्वीकृति
कुचामन और नावां में पेयजल आपूर्ति को मजबूत करने के लिए नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इससे क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

- Advertisement - Physics Wallah

धार्मिक स्थलों का विकास
नावां में नाडा बालाजी मंदिर और पगलिया बाबा धाम को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

कुचामन न्यूज़: किशनगढ़-कोटपूतली एक्सप्रेस वे मीठड़ी-लिचाना होकर कुचामन के पास से गुजरेगा

स्वास्थ्य और नगर विकास को बढ़ावा
नावां के उप जिला चिकित्सालय में बेड की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा। साथ ही, क्षेत्र को एक नवीन नगरपालिका भवन भी स्वीकृत किया गया है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में सुविधा होगी।

नावां को मिली कृषि उपज मंडी
नावां में किसानों की सुविधा के लिए कृषि उपज मंडी की स्थापना की जाएगी। इससे किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिलने के साथ-साथ विपणन की बेहतर सुविधा भी उपलब्ध होगी।

कुचामन न्यूज़: न्यायालय ने दिए पत्रकार हेमराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!