Friday, April 18, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: पीएम जवाहर स्कूल में 21वीं सदी की शिक्षा एवं नागरिकता...

कुचामन न्यूज़: पीएम जवाहर स्कूल में 21वीं सदी की शिक्षा एवं नागरिकता कौशल पर कार्यशाला का आयोजन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: पीएम जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 21वीं सदी की शिक्षा एवं नागरिकता कौशल विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

- विज्ञापन -image description

इस कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भंवर लाल डूडी मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वार्ताकार के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट शुभम महेश्वरी विशिष्ट अतिथि एवं विशेष वार्ताकार के रूप में शामिल हुए।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: चितावा में अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस की दबिश, एक गिरफ्तार

इस कार्यशाला में यूसीईओ के अधीन सभी राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में एडवोकेट शुभम महेश्वरी ने नागरिकता कौशल एवं संवैधानिक मूल्यों पर विचार रखते हुए कहा कि भारत केवल एक देश नहीं, बल्कि एक विचार है, जो हर नागरिक के मन में बसा हुआ है। उन्होंने 3D—डेमोक्रेसी, डाइवर्सिटी और डेवलपमेंट की संकल्पना को अपनाने पर जोर दिया। महेश्वरी ने नागरिकता की सच्ची परिभाषा बताते हुए कहा कि यदि व्यक्ति खुद सम्मान चाहता है, तो उसे दूसरों को भी समान सम्मान देना चाहिए। उन्होंने राइट टू एजुकेशन पर कानूनी जानकारी भी दी।

- Advertisement - Physics Wallah

कुचामन में 32 करोड़ की लागत से नया जिला चिकित्सालय, मंत्री विजय सिंह ने किया शिलान्यास

कार्यशाला के अगले सत्र में पर्यावरण विज्ञानी डॉ. भंवर लाल गुगड़ ने नैतिक, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा।

मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वार्ताकार डॉ. बी.एल. डूडी ने 21वीं सदी की शिक्षा और सूचना कौशल पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि भारत ने शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा और तक्षशिला से लेकर आधुनिक आईआईटी, आईआईएम और एम्स तक एक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि उसमें महारत हासिल करना ही सफलता की कुंजी है। डूडी ने तकनीकी शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स में विशेषज्ञता प्राप्त करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

मौलासर न्यूज़: पानी के हौद में मिले मां-बेटे के शव, हत्या की आशंका

प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पीएम गतिविधियों के तहत विद्यालय छात्र-छात्राओं में नए कौशल विकसित कर रहा है। छात्र ‘करके सीखने’ की अवधारणा को अपनाकर चित्रकारी और कबाड़ से जुगाड़ जैसी विधाओं में दक्षता हासिल कर रहे हैं।

कार्यशाला के अंतर्गत नागरिकता कौशल एवं संवैधानिक मूल्यों पर एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सूरजी देवी बालिका स्कूल, सोनी देवी बालिका स्कूल, बानुड़ा, भोमराजका और जवाहर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कुचामन की सारिका सिंह चौधरी बनी राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष

इस अवसर पर प्रधानाचार्य भंवरलाल बुल्डक, कमला रूलानिया, सुमन कुमावत, प्रकाश शर्मा, उमा सारस्वत, मनोरमा व्यास, हकीम अली खान, हंसा चौहान, प्रियंका मौर्या, राखी मोदी, सीमा मेहरौलिया, एजाज खान, गोपाल गांधी, मोनिका चौधरी, मीनाक्षी राठौड़, राज गोठवाल, भगवती प्रसाद शर्मा सहित कई शिक्षाविदों ने भाग लिया। विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ भी कार्यशाला में मौजूद रहा।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!