Thursday, February 20, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: जिले में सुरक्षा जवान भर्ती का आयोजन, दसवीं फैल भी...

कुचामन न्यूज़: जिले में सुरक्षा जवान भर्ती का आयोजन, दसवीं फैल भी ले सकता है हिस्सा

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन जिले में आज से सुरक्षा जवान भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गया। अभी कई स्थानों पर इसका आयोजन होना बाकी है।

- विज्ञापन -image description

यह भर्ती बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। जिसमें शारीरिक मापदंड के अनुसार युवाओं का चयन किया जाएगा। इस कैंप में अन्य जिलों के अभ्यर्थी भी भाग ले सकते है।

- Advertisement -image description

कुचामन निवासी युवती की जयपुर में संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने पुलिस से जांच की मांग की

यह भर्ती भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद्, नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा अधिनियम 2005 के तहत तथा ग्लोबल स्किल इंडिया डेवलपमेंट के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इंडिया द्वारा सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर पदों की भर्ती चयन परीक्षा के आयोजन हेतु की जा रही है।

कुचामन न्यूज़: सोफा बनाने की दुकान में भीषण आग

परीक्षा का आयोजन निम्नलिखित तिथियों में किया जाएगा:

आज दिनांक 06/02/2025 को तहसील लाडनूं के अभ्यर्थियों के लिए भारती निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई. टी. आई. लाडनूं रोड (डीडवान-कुचामन) में 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया।

जिसमें 35 युवाओं ने भाग लिया, भर्ती आधिकारी निम्माराम ने मापदंड के आधार पर 15 युवाओं का चयन किया था।

आगली भर्ती चयन परीक्षा दिनांक 7/02/2025 व 08/02/2025 को तहसील माकराना के अभ्यर्थियों के लिए

दिनांक 10/02/2025 व 11/02/2025 को तहसील परबतसर के अभ्यर्थियों के लिए

दिनांक 12/02/2024 व 13/02/2025 को तहसील कुचामन सिटी के अभ्यर्थियों के लिए

दिनांक 14/02/2025 को तहसील नावां  के अभ्यर्थियों के लिए

दिनांक 15/02/2025  को तहसील  छोटी खाटू के अभ्यर्थियों के लिए

दिनांक 16/02/2025को तहसील मौलासर के अभ्यर्थियों के लिए

दिनांक 17/02/2025 व 18/02/2025 को तहसील डिडवाना व समर्पूण राजस्थान के लिए

मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार

भर्ती के लिए योग्यताएं

भर्ती कैंप में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निम्न योग्यताओं पर खरा उतरना होगा। जिनमें लंबाई 168 सेंटीमीटर, वजन 56 किलो से 90 किलो, उम्र 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए। 10th पास या फैल एवं ग्रेजुएट वाला अभ्यर्थी शामिल हो सकता है। लेकिन जिले में व जिले के बाहर काम करने का इच्छुक होना चाहिए।

इसमें एक माह के प्रशिक्षण के बाद 65 साल की नौकरी दी जाएगी। अन्य सुविधाओं में पीएफ पेंशन, ग्रज्युटी बीमा, सालाना वेतन वृद्धि, आवास एवंं मैस की सुविधा शामिल हैं।

कुचामन न्यूज़: देवनारायण जयंती पर गुर्जर समाज की सांस्कृतिक छटा बिखरी

नौकरी में वेतन 14,000 से 22,000 सुरक्षा सैनिक के लिए एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 15,000 से 25,000 तक दिया जाएगा।

अधिक जानकारी वेबसाइट देखें www.ssciindia.com या कॉल करें 861986385

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!