Thursday, March 20, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: प्रेक्षा जैन ने मुक बधिर और नेत्रहीन बच्चों को भोजन...

कुचामन न्यूज़: प्रेक्षा जैन ने मुक बधिर और नेत्रहीन बच्चों को भोजन करा मनाया पाचवां जन्मदिन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए प्रेक्षा जैन ने महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी की प्रेरणा से, मुक बधिर और नेत्रहीन बच्चों को भोजन कराकर अपना पाचवां जन्मदिन मनाया।

- विज्ञापन -image description

यह आयोजन काला हिरनोदा फुलेरा परिवार द्वारा सामाजिक सरोकार की भावना से किया गया।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन में राजलिया और राणासर के पास से गुजरेगा थार एक्सप्रेस वे

इस अवसर पर प्रेक्षा जैन, जो शिवानी और अनित कुमार की सुपुत्री तथा रेणु धनकुमार काला हिरनोदा फुलेरा परिवार की सदस्य हैं, ने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें भोजन प्रदान किया। यह पहल महावीर इंटरनेशनल के वीर अध्यक्ष रामावतार गोयल, सचिव वीर अजित पहाडिया, कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन और अन्य सदस्य वीर नदकिशोर बिडसर और वीर सुभाष गंगवाल द्वारा समर्थित थी।

- Advertisement - Physics Wallah

कुचामन न्यूज़: न्यायालय ने दिए पत्रकार हेमराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

प्रेक्षा जैन के इस मानव सेवा कार्य की प्रेरणा उनके नाना-नानी, विमला देवी और राजकुमार पाटनी से मिली, जिन्होंने हमेशा समाज सेवा के महत्व को समझाया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर एकता और समाज सेवा के महत्व को महसूस किया।

प्रेक्षा जैन के इस कदम ने मानवता की सेवा की मिसाल पेश की और सभी को “सबको प्यार, सबकी सेवा, जीवों और जीने दो” के उद्देश्य से प्रेरित किया।

कुचामन न्यूज़: किशनगढ़-कोटपूतली एक्सप्रेस वे मीठड़ी-लिचाना होकर कुचामन के पास से गुजरेगा

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!