कुचामन न्यूज़: राजस्थान के राजस्व मंत्री और नावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय सिंह चौधरी आज कुचामन सिटी में अपने निजी निवास काला भाटा की ढाणी पर जनसुनवाई कर रहे है।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री से मुलाकात की।
कुचामन न्यूज़: आरती और सुरेश बने नामदेव टाक क्षत्रिय राष्ट्रीय महासभा के सदस्य
मंत्री चौधरी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कुचामन न्यूज़: डॉ. मनमोहन सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
जनसुनवाई के दौरान मंत्री ने नए वर्ष के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। वहीं, क्षेत्र के लोगों ने भी मंत्री के निवास पर पहुंचकर उन्हें नए वर्ष की बधाई दी।
इस मौके पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज़: कुचामन को जिला मुख्यालय बनाने की उम्मीद पर फिरा पानी