कुचामन न्यूज़: ग्राम पंचायत नालोट जिला डीडवाना कुचामन में भूमि दाताओं ने अपनी अमूल्य भूमि दान कर वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान किया।
कुचामन न्यूज़: महिला से मारपीट और डकैती मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार
यहां के दानवीरों ने अपनी भूमि को सरकारी भवनों के निर्माण के लिए समर्पित किया। भूमि दान करने वाले प्रमुख व्यक्ति भींचर परिवार के गोरुराम चौधरी (पूर्व राजस्थान रोडवेज अधिकारी), लिछमन राम चौधरी, और रतनु परिवार के इन्द्रसिंह रतनु (एनआरआई अमेरिका) तथा उनकी बहनें राम कंवर, सुगन कंवर और सायर कंवर।
कुचामन न्यूज़: नगरपरिषद् कुचामन सिटी में उपनिदेशक ने किया निरीक्षण
इन महानुभावों ने 3 बीघा भूमि राजकीय उपस्वास्थ्य केंद्र, लगभग 1 बीघा भूमि राजकीय पशुचिकित्सालय और पटवार भवन के निर्माण के लिए दान की। भूमि की कमी के कारण इन महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण रुक गया था, और अब इन दानियों के इस महान कार्य से यह समस्या हल हो गई है। ग्रामवासियों में खुशी की लहर है और वे दानदाताओं की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद और शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।
कुचामन न्यूज़: राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी कुचामन सिटी में कर रहे जनसुनवाई
राजकीय उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि चिकित्सा अधिकारी विकाश शर्मा, पशुचिकित्सालय के लिए पशुचिकित्सा अधिकारी देवाराम पचार और पटवार भवन के लिए नायब तहसीलदार अमित जिंदोलिया ने भूमि ग्रहण की। उन्होंने दानकर्ताओ को शुभकामनाएं दी और आभार व्यक्त किया।
ग्राम पंचायत के लिए यह नेक कार्य बहुत लाभकारी सिद्ध होगा, क्योंकि इन भवनों के निर्माण से ग्रामीणों को कई आवश्यक सेवाओं का लाभ मिलेगा। इस कार्य में सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण स्वामी, जिला परिषद सदस्य सुनील चौधरी और समाजसेवी एडवोकेट नथमल पारीक का विशेष योगदान रहा है।
कुचामन न्यूज़: आरती और सुरेश बने नामदेव टाक क्षत्रिय राष्ट्रीय महासभा के सदस्य