Friday, April 18, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: गृह राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेडम का कुचामन सिटी में गुर्जर...

कुचामन न्यूज़: गृह राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेडम का कुचामन सिटी में गुर्जर समाज द्वारा भव्य स्वागत

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेडम सोमवार शाम को डीडवाना-कुचामन जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कुचामन सिटी के होटल केसर पैलेस में आयोजित गुर्जर समाज के सम्मान समारोह में भाग लिया। पहली बार कुचामन आगमन पर गुर्जर समाज के प्रबुद्ध लोगों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

- विज्ञापन -image description

इस दौरान राजेश गुर्जर, चेनाराम गुर्जर, बजरंगलाल गुर्जर और अन्य गणमान्य लोगों ने मंत्री का सम्मान किया। समारोह में गुर्जर समाज की विभिन्न समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा हुई। मंत्री ने डेढ़ घंटे तक आमजन और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: शहर में हरियाणा पुलिस पर बदमाशों का जानलेवा हमला

पत्रकार वार्ता में कानून व्यवस्था और पारदर्शिता पर जोर

गृह राज्य मंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। अपराधियों में पुलिस का भय व्याप्त है, और पुलिस के कार्य में उत्साह बढ़ा है। उन्होंने भर्तियों में पारदर्शिता और घोटालों की जांच पर भी जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

- Advertisement - Physics Wallah
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम गुर्जर समाज की बैठक में भाग लेते हुए।

गुर्जर समाज को विशेष प्रतिनिधित्व मिला

मंत्री ने गुर्जर समाज को सरकार में मिले विशेष प्रतिनिधित्व की चर्चा करते हुए कहा कि समाज के लोगों को महत्वपूर्ण पदों और मंत्रालयों में जिम्मेदारी देकर उनके उत्थान के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने गुर्जर समाज को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और एकजुट होकर समाज के विकास में योगदान देने की अपील की।

कुचामन न्यूज़: 76वां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

साथ ही उन्होंने महिलाओं को अधिक अवसर देने की दिशा में भाजपा के डीडवाना कुचामन में महिला जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड को नियुक्त करने का जिक्र किया।

समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनिता रांदड, पूर्व वरिष्ठ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, एडवोकेट हीराराम गुर्जर, वरिष्ठ पत्रकार हरिराम गुर्जर दीपपुरा, चेतन डोई, श्योजीराम बागड़ी भांवता सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। मंत्री ने कुचामन सिटी में हुए स्वागत से खुशी जताई और समाज के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करने का भरोसा दिलाया।

कुचामन न्यूज़: भारतीय जनता पार्टी ने नागौर देहात में किए 18 मंडल अध्यक्ष नियुक्त

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!