Saturday, February 15, 2025
Homemakranaमकराना न्यूज़: पतंग उतारते समय 9 साल के बच्चे की करंट लगने...

मकराना न्यूज़: पतंग उतारते समय 9 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत

- विज्ञापन -image description

मकराना न्यूज़: डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।

- विज्ञापन -image description

गुलजारपुरा इलाके में स्थित जामा मस्जिद के पास 9 साल का मासूम बच्चा पतंग उतारने के दौरान करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

- Advertisement -image description

कुचामन न्यूज़: मकर संक्रांति 2025: आसमान में पतंगों की जंग और दिलों में खुशी का संगम

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार- इरफान (9) पुत्र सिकंदर अपने परिवार के साथ गुलजारपुरा में किराए के मकान में रह रहा था। पतंग लूटते हुए वह जामा मस्जिद के पास एक विद्युत ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया। ट्रांसफॉर्मर के संपर्क में आते ही उसे जोरदार करंट लगा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

कुचामन न्यूज़: व्यापारी पर मिलावटी चांदी के आभूषण बेचने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस