Wednesday, May 14, 2025
Homeकुचामनसिटीनावां न्यूज़: लूटमार की घटना पर महेंद्र चौधरी बोले- अधिकारियों की लिस्ट...

नावां न्यूज़: लूटमार की घटना पर महेंद्र चौधरी बोले- अधिकारियों की लिस्ट तैयार, हिसाब लिया जाएगा

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

नावां न्यूज़: शहर के मुख्यबाजार स्थित कमल खंडेलवाल के घर में चोरी की वारदात के बाद आज पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

- विज्ञापन -image description

उन्होंने इस मामले में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा- लिस्ट बनाई जा रही है, हमारी सरकार आते ही जवाब लिया जाएगा।

- विज्ञापन -image description
image description

नावां न्यूज़: घर में रह रहे नौकर ने ही करवाई लूट की वारदात

पूर्व विधायक ने कहा कि किसी भी सरकार का शासन हो, यदि अपराध होता है, तो अपराधी को बख्शना नहीं चाहिए। हमारी सरकार में भी ऐसी घटनाएं घटीं, लेकिन हमने अपराधियों का साथ नहीं दिया। उनके खिलाफ कार्रवाई की और सलाखों के पीछे डाला। लेकिन इस सरकार में मुल्जिम को 151 में ले जाकर बंद कर दिया जाता है। ऐसा तो हमने कहीं नहीं देखा और यह एक उदाहरण बनता जा रहा है, चाहे नावां थाना हो या चितावा थाना।

- Advertisement - Physics Wallah

नावां न्यूज़: चाकू से नौकर पर हमला, मालिक को बंधक बनाकर मारपीट लाखों लूटकर बदमाश फरार

उन्होंने पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों से कहा कि यदि किसी प्रतिनिधि ने कह दिया और आप आरोपी को किसी भी धारा में टिकाए हुए हैं, तो यह एक अच्छी परंपरा नहीं है।

उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी, लेकिन अधिकारियों को यह समझना चाहिए कि अगर इस प्रकार से काम करेंगे तो उनकी भी लिस्ट बन रही है। कांग्रेस का फिर से शासन आएगा, और जनता हिसाब मांगेगी।

कुचामन न्यूज़: सरकारी अस्पताल के अंदर कर्मचारी कर रहे वाहनों की पार्किंग, पेशेंट परेशान

महेंद्र चौधरी ने बीजेपी पर कसा तंज

कहा कि इस सरकार ने कोई भी कार्य नहीं किया। महेंद्र चौधरी के समय जो भी कार्य हुए, चाहे वह पानी से संबंधित हो, कॉलेज का निर्माण हो या सड़कों का निर्माण हो, अब भी वही कार्य जारी हैं। बीजेपी का काम सिर्फ इतना है कि हमारी सरकार के किए गए कामों के पत्थर उखाड़ो और अपने पत्थर लगा दो। इसके अलावा एक साल में इन लोगों ने कुछ नहीं किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!