Saturday, February 15, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: शहर में हरियाणा पुलिस पर बदमाशों का जानलेवा हमला

कुचामन न्यूज़: शहर में हरियाणा पुलिस पर बदमाशों का जानलेवा हमला

- विज्ञापन -image description

रिपोर्टर- विमल पारीक

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: शहर में कल देर रात को बदमाशों ने हरियाणा पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया।बदमाशों ने न केवल हरियाणा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, बल्कि हरियाणा पुलिस के कब्जे से अपने एक साथी बदमाश को भी चुरा कर ले गए।

- Advertisement -image description

यही नहीं हरियाणा पुलिस के ड्राइवर को भी बदमाश अपने साथ ले गए।

कुचामन न्यूज़: न जात न पात, कदम से कदम मिलाकर स्वयंसेवकों के अनुशासन ने मोहा मन गांव-गांव में पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

इस मामले के बाद कुचामन पुलिस को जब सूचना मिली तो उसने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एक आरोपी डिटेन किया गया है।

क्या है मामला

आपको बता दें कि ऑनलाइन फ्रॉड करने और अवैध तरीके से यूएसडी चेंज करने जैसे मामलों में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस कुचामन सिटी पहुंची थी। इस दौरान कुचामन के राणासर से हरियाणा पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद जब हरियाणा पुलिस आरोपी को लेकर लेकर रवाना हुई, तब पकड़े गए युवक के 8- 10 साथियों ने अपनी कैम्पर गाड़ी से हरियाणा पुलिस की गाड़ी का पीछा किया और काला भाटा की ढाणी के पास पहुंचने पर बदमाशों की गाड़ी ने हरियाणा पुलिस की बोलेरो गाड़ी को कई बार टक्कर मार दी।

कुचामन न्यूज़: 76वां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

पुलिस के जवान के साथ मारपीट

इससे पुलिस की बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद बदमाशों ने हरियाणा पुलिस के जवानों के साथ जमकर मारपीट की और हरियाणा पुलिस के गिरफ्त में अपने साथी को छुड़ा लिया।