कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन जिले में पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।
अपराधों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से चलाए गए इस अभियान में जिले की 36 पुलिस टीमों ने प्रभावी कार्रवाई की।
कुचामन न्यूज़: धूमधाम से मनाई गई सकट चौथ, महिलाओं ने की संतान सुख और समृद्धि की कामना
अभियान के तहत जिलेभर में 157 स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस ने स्थानीय अधिनियम के तहत 07 प्रकरण दर्ज किए और 01 स्थाई वारंट समेत 32 गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण किया। इसके साथ ही, टॉप-10 सूची में शामिल तीन वांछित अपराधियों सहित कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
कुचामन न्यूज़: लायंस क्लब द्वारा निशुल्क हृदय रोग जांच व परामर्श शिविर आयोजित होगा
इंसदादी कार्रवाई के दौरान 28 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इस व्यापक अभियान के जरिए अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसने का प्रयास किया गया।
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि इस तरह के विशेष अभियान समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे।
कुचामन न्यूज़: डीडवाना – कुचामन में 12 सरकारी स्कूलों को बंद कर मर्ज किया गया, देखिए पूरी सूची