कुचामन न्यूज़: लायंस क्लब कुचामन सिटी और लायंस चेरेटिबल ट्रस्ट कुचामन सिटी के संयुक्त तत्वावधान में सीतादेवी सत्यनारायण काबरा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से निशुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह शिविर रविवार 19 जनवरी 2025 को रामजीवन काबरा रोग निदान केंद्र पर आयोजित होगा।
कुचामन न्यूज़: अखिल राजस्थान आशा सहयोगिनी संगठन ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा मांग पत्र
इस शिविर में सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर सुनील जैन अपनी सेवाएं देंगे।
शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी।
हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं और आवश्यक जांच करवा सकते हैं। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
कुचामन न्यूज़: शीतलहर का कहर: 8°C में बच्चों को स्कूल बस का इंतजार