Saturday, January 18, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: डीडवाना - कुचामन में 12 सरकारी स्कूलों को बंद कर...

कुचामन न्यूज़: डीडवाना – कुचामन में 12 सरकारी स्कूलों को बंद कर मर्ज किया गया, देखिए पूरी सूची

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा किए गए हालिया फैसले के तहत पिछले 10 दिनों में प्रदेशभर में 450 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

- विज्ञापन -image description

जिनमें अधिकांश हिंदी मीडियम स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में से 260 स्कूलों का आदेश गुरुवार देर रात जारी किया गया, जबकि 190 स्कूल पहले ही बंद किए जा चुके थे।

- Advertisement -image description

कुचामन न्यूज़: लायंस क्लब द्वारा निशुल्क हृदय रोग जांच व परामर्श शिविर आयोजित होगा

राज्य के विभिन्न जिलों में हुए इन स्कूल बंदी के फैसलों में डीडवाना-कुचामन क्षेत्र भी शामिल है। यहां पर कई सरकारी प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को बंद कर दिया गया और पास के स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है।

डीडवाना कुचामन में बंद किए गए स्कूलों की सूची निम्नलिखित है:

1. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल राडों की ढाणी, कल्याणपुरा को शहीद लांस नायक लिखमराम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खारवालीया में मर्ज किया गया।

2. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल देउसार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेषमा का बास में मर्ज किया गया।

कुचामन न्यूज़: अखिल राजस्थान आशा सहयोगिनी संगठन ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा मांग पत्र

3. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल छाबा की ढाणी को शहीद सुजान सिंह गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नुंदरा में मर्ज किया गया।

4. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल छिमानी नदी कालवा बड़ा को शहीद किशन सिंह गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालवा में मर्ज किया गया।

कुचामन न्यूज़: चितावा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, हिंदू समाज को संगठित करने का आह्वान

5. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल गोदारो की ढाणी को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गिंगलिया में मर्ज किया गया।

6. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल गुढ़ली नदी को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गिंगलिया में मर्ज किया गया।

7. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल नेना की ढाणी को शहीद मंगुराम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डाबरिया में मर्ज किया गया।

कुचामन न्यूज़: जरूरतमंद विद्यार्थियों को भारत विकास परिषद् ने बांटे स्वेटर

8. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सियाखो की ढाणी को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामसिया में मर्ज किया गया।

9. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल जदावतों की ढाणी अकोडा को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जी.स.र.सेक. अकोडा में मर्ज किया गया।

10. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल दुंगरी ढाणी को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोनी में मर्ज किया गया।

11. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल निथरवालों लूनवा की ढाणी को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लूनवा में मर्ज किया गया।

कुचामन न्यूज़: मकर संक्रांति 2025: आसमान में पतंगों की जंग और दिलों में खुशी का संगम

12. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल करवान की ढाणी को सेठ पूसाराम बोडुलाल लोहिया गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जनजिला में मर्ज किया गया।

इन स्कूलों को कम छात्र संख्या और प्रशासनिक कारणों से बंद कर दिया गया और पास के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में मर्ज किया गया है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!