कुचामन न्यूज़: निराली जैन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जैन नसिया कुकनवाली में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन शांति ब्लड सेंटर जयपुर के तत्वाधान में किया गया। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के युवक-युवतियों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 65 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।
कुचामन न्यूज़: अनिल सिंह राजपुरोहित की पुण्यस्मृति में दसवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
शिविर के दौरान रक्तदान के महत्व पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को हृदयाघात जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा नहीं रहता। साथ ही यह कैंसर और अन्य बीमारियों के जोखिम को भी कम करता है।
कार्यक्रम में कुकनवाली के सरपंच धनाराम फौजी, पंचायत समिति सदस्य निलेश जैन, नागर रतावा, श्याम सुंदर शर्मा, नरेश जैन, और पवन काला सहित गांव के कई प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।