नावां न्यूज़: लघु उद्योग भारती इकाई नावां के अध्यक्ष राजेश गोयल के निर्देशन में उद्योग भारती के पदाधिकारी और सदस्य आज जयपुर स्थित जेईसीसी में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में शामिल हुए।
कुचामन न्यूज: बॉडी बिल्डिंग के साथ ही हथियारों का भी शौकीन है सफीक खान
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, उद्योग मंत्री, शिक्षा मंत्री, कैबिनेट मंत्री, केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के उद्योगपति उपस्थित थे।
समिट में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश और प्रदेश पदाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिसमें उद्योगों के विस्तार में आने वाली समस्याओं के समाधान और राजस्थान में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की गई। उद्योगों को राज्य सरकार से मिलने वाली रियायतों पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के संरक्षक नवरंगलाल अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष सौरभ व्यास सहित नावां के अन्य उद्योगपतियों ने भी समिट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में करीब 35 उद्यमियों ने भाग लिया।
कुचामन न्यूज़: कुचामन में बसों के रूट चेंज का विरोध: SDM को सौंपा ज्ञापन