नावां न्यूज़: राजपूत समाज ने आगामी 2 जनवरी के बाद नावां तहसील के गांव मारोठ स्थित रघुनाथ मंदिर की भूमि पर अवैध तरीके से बने पक्के निर्माणों को हटाने की चेतावनी दी है।
कुचामन न्यूज़: नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने मुख्यमंत्री से की अपील
कुचामन नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने कहा कि हमने प्रशासन को कई बार नोटिस भेजे हैं। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अगर इस बार भी कार्रवाई नहीं होती है तो हम खुद अतिक्रमण हटाने के लिए मजबूर होंगे।
क्या है मामला ?
गांव मारोठ में खसरा नंबर 1020 पर स्थित 0.87 हैक्टेयर भूमि जो रघुनाथ मंदिर के नाम दर्ज है। जिस पर आरोपी गोपालनाथ ने अवैध दुकानों का निर्माण किया है। राजपूत समाज के अनुसार तहसीलदार द्वारा इस भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश पहले ही दिए जा चुके थे। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
राजपूत समाज ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार और जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए नोटिसों के बावजूद अतिक्रमणकारी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
जिससे समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अनिलसिंह मेड़तिया ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 2 जनवरी के बाद भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई तो समाज स्वयं इस दिशा में कदम उठाएगा।
कुचामन न्यूज़: 3 साल से कर रहा महिला का रेप डीडवाना-कुचामन पुलिस ने किया गिरफ्तार