Wednesday, April 2, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: फिरौती मामले में दबिश देने पहुंची पुलिस को चकमा देकर...

कुचामन न्यूज: फिरौती मामले में दबिश देने पहुंची पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: कुचामन के 5 व्यापारियों को मिली फिरौती देने की धमकी के मामले पुलिस ने बुधवार की रात को शहर के खान मौहल्ले में दबिश दी लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: कुचामन में फिरौती प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई हुई तेज, मिला अहम सुराग

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन में लॉरेंस बिश्नोई के नाम से रोहित गोदारा की तरफ से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने बुधवार की शाम को पहले एक जिम पर दबिश दी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद देर शाम को खान मौहल्ला में स्थित एक घर में दबिश दी।

कुचामन न्यूज: लॉरेंस गैंग की धमकी के मामले में साइबर एक्सपर्ट की मदद से जांच में जुटी पुलिस

- Advertisement - Physics Wallah

इस दौरान पुलिस ने घर को तीन तरफ से घेर लिया और दरवाजे तोड़कर प्रवेश किया। लेकिन घर में कोई नहीं मिला। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अरविंद समेत पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। ऐसे में पुलिस अब इस प्रकरण की जांच का दायरा बढ़ा रही है।

जब से पुलिस को पता चला है कि आनंदपाल गैंग के कुछ मेंबर भी इस फिरौती मामले में लॉरेंस गैंग के सहयोगी हैं। तब से इस मामले की जांच में पुलिस ने बिना ढील बरते छानबीन में तेजी कर दी है।

कुचामन न्यूज़: कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी

साइबर क्राइम एक्सपर्ट की जानकारी के बाद से ही पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपियों के मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके और मुखबिरों के जरिए उनकी जानकारी जुटाकर अब पुलिस कुचामन के कई इलाकों में दबिश दे रही है।

लॉरेंस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी

पूरे राजस्थान में हो रही लॉरेंस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी

साथ ही पूरे राजस्थान में भी जगह-जगह लॉरेंस गैंग के सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है। जहां आज जयपुर पुलिस द्वारा लॉरेंस गैंग के खास सदस्य जोकर उर्फ राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। जो सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को गैंग में शामिल कर रहा था। इससे पहले भी लॉरेंस गैंग से जुड़ी हुई, मैडम माया जो अपराधियों को बचाने का काम कर रही थी। उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

कुचामन न्यूज़: कुचामन अभिभाषक संघ के वर्ष 2025 के चुनाव की अधिसूचना जारी

राजस्थान में हाल ही में लॉरेंस गैंग से जुड़े धमकी और फिरौती के मामलों में वृद्धि होने के साथ ही पुलिस ने भी शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और गैंग के नेटवर्क को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!