कुचामन न्यूज़: राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को विभाग द्वारा जारी शिविरा कलेण्डर का पालन करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
कुचामन न्यूज: बॉडी बिल्डिंग के साथ ही हथियारों का भी शौकीन है सफीक खान
इस संबंध में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुचामन सिटी ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें ग्रीष्मकाल और शीतकाल के दौरान विद्यालयों के संचालन के समय को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
विद्यालय संचालन का समय:
एक पारी विद्यालय:
– ग्रीष्मकाल में: प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
– शीतकाल में: प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक
कुचामन न्यूज़: कुचामन में बसों के रूट चेंज का विरोध: SDM को सौंपा ज्ञापन
दो पारी विद्यालय:
– ग्रीष्मकाल में: प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक (प्रत्येक पारी 5:30 घंटे)
– शीतकाल में: प्रातः 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक (प्रत्येक पारी 5:00 घंटे)
कुचामन न्यूज़: आस्था पीजी महाविद्यालय व इण्डियन डिफेंस एकेडमी की 9वीं अन्तर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि विभाग के संज्ञान में आया है कि कई गैर सरकारी विद्यालय शीत ऋतु में निर्धारित समय का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि किसी भी गैर सरकारी विद्यालय ने शिविरा कलेण्डर का पालन नहीं किया। तो उसके खिलाफ राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कुचामन न्यूज़: प्रशासन ने किया बसों के रूट में बदलाव: अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी